सोनभद्र में हुई आफत की बारिश, नाले के तेज बहाव में बहे 6 लोग, पांच के शव बरामद

यूपी तक

ADVERTISEMENT

noida12
noida12
social share
google news

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को अचानक से मौसम  (UP Weather News) ने करवट बदल ली है. प्रदेश के कई जिलों मे बारिश के साथ ओले भी पड़ रहे हैं. वहीं अचानक करवट बदले मौसक की वजह से सोनभद्र में एक बड़ा हादसा हो गया. सोनभद्र में शुक्रवार की शाम अचानक भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद पहाड़ी इलाके में स्थित एक नाले में छह लोग बह गए. पुलिस ने शनिवार को बताया कि उनमें से पांच लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं.

लड़की बीनने गए थे लोग

अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह ने बताया कि थाना रामपुर बरकोनिया के तहत स्थित गड़वान गांव में बैतरा नाला के पास जंगल में शुक्रवार को छह लोग लकड़ी बीनने के लिए गये थे. उन्होंने बताया, ‘‘शाम के समय अचानक से तेज बारिश और ओला वृष्टि शुरू हो गई, जिससे बचने के लिये सभी इधर उधर छुपने के लिए जगह खोजने लगे, लेकिन बारिश के कारण बैतरा नाला में तेज उफान के साथ पानी का बहाव शुरू हो गया, जिसमें सभी छह लोग पानी की चपेट आकर नाले में बह गये.’’

पांच के शव बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस एवं अन्य खोजी दस्तों के प्रयास से पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक महिला के शव की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजकुमारी (40), रीता (32), राजपति (10), हीरावती (22) और विमलेश (12) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भाषा इनपुट के साथ

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT