UP Board Exam: पहले दिन ही पकड़े गए ‘मुन्ना भाई’, दूसरे की जगह दे रहे थे एग्जाम, FIR दर्ज

रजत कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं की आज से शुरुआत हो गई है.  बोर्ड एग्जाम की शुरुआत के साथ ही नकल की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. राज्य के कई शहरों से ‘मुन्ना भाई’ पकड़े जा रहे हैं, जो किसी दूसरे उम्मीदवार की जगह खुद बैठकर एग्जाम दे रहे थे. वहीं गाजीपुर में हाईस्कूल एग्जाम के पहले ही दिन प्रथम पाली में 3 मुन्ना भाई पकड़े गए. वहीं परीक्षा में बाधा पहुंचाने वाले एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है.

गाजीपुर जिले में शांति निकेतन इंटर कॉलेज जेवल में दो लोगों को पकड़ा गया है, जो दूसरे छात्रों की जगह बैठकर एग्जाम दे रहे थे. इन दोनों को जिला अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पकड़ा. फिलहाल जिला विद्यालय निरीक्षक संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करा रहे हैं.

बता दें कि प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा को लेकर डीएम आर्यका अखौरी-एसपी ओमवीर सिंह खुद परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर चल रहे परीक्षा का जायजा लिया. इस दौरान डीएम -एसपी ने परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी और उसके ऑडियो को चेक किया. जिला अधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि आज से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई है. गुरुवार से 253 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू है और इन सभी परीक्षा केंद्रों पर 253 स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं. वहीं 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं और ग्यारह जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त 11 सचल दल भी लगाए गए हैं. सभी जगह सुचारू रूप से परीक्षाएं चल रही हैं और सभी के सीसीटीवी कैमरे भी सुचारू रूप से चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जिला अधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया जिले में कई जगह ऐसे भी पाए गए जहां पर छात्रों की जगह पर दूसरा शख्स परीक्षा देते हुए पाया गया है. जखनिया, जमानिया और जेवल के एक इंटर कॉलेज में कुल तीन मुन्ना भाई को पकड़ा गया है. इन सभी विद्यालयों में केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. इस दौरान डीएम ने कहा कि कुल 3 जगहों पर नकल करते हुए छात्र पकड़े गए हैं. कुल मिलाकर चार जगह पर परीक्षा की सुचिता के खिलाफ कार्य किया जा रहा था जिसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT