हापुड़: नए साल पर पसरा मातम, जश्न मना कर लौट रहे 6 दोस्तों की कार पिलर से टकराई, दो की मौत
हापुड़ में नए साल के स्वागत को लेकर देर रात जश्न मनाकर लौट रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं इस…
ADVERTISEMENT
हापुड़ में नए साल के स्वागत को लेकर देर रात जश्न मनाकर लौट रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं इस हादसे में चार मित्र घायल हो गए . सभी 6 मित्र कार में सवार होकर लौट रहे थे और पिलखुवा में मोहन नगर कालोनी के सामने पिलर नंबर 85 से उनकी तेज़ रफ़्तार कार टकरा गई .
घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
आपको बता दें कि नए साल 2023 के स्वागत समारोह से लौट रहे कार सवार छह मित्रों की कार का पिलखुवा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. देर रात कार पिलखुवा के मोहन नगर कालोनी के सामने अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के पिलर नंबर 85 से टकरा गई. दुर्घटना से कार के परखच्चे उड़े गए और दो छात्रों की मौके पर मौत हो गयी. पिलखुवा सीओ वरुण मिश्रा तुरंत मौके पर पहुंचे और कार में सवार सभी छह छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो छात्रों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पिलखुवा सी ओ वरुण मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि सभी छह छात्र दिनेश नगर कॉलोनी में नववर्ष का जश्न मनाकर अपनीं कार से लौट रहे थे. मोहन नगर कालोनी के सामने पिलर नंबर 85 से कार टकरा गई. हादसे में पिलखुवा के शुक्लान मोहल्ला के रहने वाले आशीष और आशीष की बुआ का बेटा मेरठ निवासी हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य 4 मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज़ चल रहा है. विधिक कार्यवाही की जा रही है.
लखनऊ: घर से शौच के लिए निकली थी किशोरी, फिर परिजन को झाड़ियों में पड़ा मिला शव, मचा हड़कंप
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT