बरेली में कांवड़ियों पर पथराव, मस्जिद के पास DJ बजाने को लेकर हुआ विवाद
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ियों पर पथराव का मामला सामने आया है. बरेली के जोगी नवादा स्थित इलाके में कांवड़ियों पर पथराव…
ADVERTISEMENT
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ियों पर पथराव का मामला सामने आया है. बरेली के जोगी नवादा स्थित इलाके में कांवड़ियों पर पथराव हुआ, जिसके बाद से वहां का माहौल तनावपूर्ण है. जानकारी के मुताबिक बरेली में आज कांवड़ियों के जत्थे पर पथराव तब हुआ, जब कांवड़िए दूसरे समुदाय बहुल क्षेत्र से गुजर रहे थे. जानकारी के मुताबिक इस पथराव में कम से कम 12 लोगों के चोटिल होने की सूचना है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
DJ बजाने को लेकर हुआ विवाद
बताते चलें कि करीब 2000 कावड़ियों का जत्था कछला से जल लेने के लिए जा रहा था. तभी शाहनूरी मस्जिद के पास डीजे बजाने को लेकर कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद दूसरे समुदाय से जुड़े लोगों ने पथराव कर दिया. जिसमें पुलिसकर्मियों को भी पत्थर लगे हैं. वहीं दूसरे समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि इससे पहले कावड़ यात्रा उक्त रास्ते से नहीं गुजरती थी. उन्होंने कांवड़ियों के इस रास्ते से जाने का विरोध किया, जिसके बाद पथराव की घटना हुई.
पुलिस ने दी ये जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि, ‘बारादरी थाना क्षेत्र में दोपहर करीब 3 बजे कांवड़ियों का एक जत्था निकल रहा था, रास्ते में दूसरे समुदाय के एक धार्मिक स्थल के पास गुजरने के दौरान कुछ फेंकने को लेकर वाद-विवाद हुआ था और कांवड़ियों के कुछ दूर आगे बढ़ने पर कुछ लोगों ने उन पर पत्थर फेंके. पुलिस के मुताबिक इलाके में लगे CCTV की फुटेज में पाया गया है कि पथराव दोनों तरफ से किया गया.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT