कासगंज: कुत्ते ने खोज निकला कातिल को, 48 घंटे में इस तरह सुलझाया ब्लांइड मर्डर मिस्ट्री
जब भी वफादारी की बात आती है तो लोगों के मन में सिर्फ एक ही जीव का ध्यान आता है और वो है, कुत्ता. वास्तव…
ADVERTISEMENT
जब भी वफादारी की बात आती है तो लोगों के मन में सिर्फ एक ही जीव का ध्यान आता है और वो है, कुत्ता. वास्तव में आपके सगे-संबंधी आपको धोखा दे सकते हैं लेकिन आपके द्वारा पाला गया कुत्ता कभी भी आपके खिलाफ नहीं जाएगा. कुत्ते हमें बिना किसी शर्त के प्यार करते हैं और वह वास्तव में मानव का सबसे अच्छा दोस्त हैं. वहीं एक बार फिर इस बात साबित की है कासगंज पुलिस के डॉग स्क्वायड के श्वान जॉनी ने.
बता दें कि कासगंज पुलिस के डॉग स्क्वाड में तैनात खोजी कुत्ते ‘जॉनी’ (Dog Squad Jani) ने जिले में एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में पुलिस की सहायता की. जॉनी ने मृतक के शव की गंध से ही हत्यारों को खोज निकाला.
जॉनी ने हत्यारों को खोजने के साथ ही उसने 22 किलोमीटर दूर छिपाकर रखे गए लूटे हुए ट्रैक्टर को भी खोज निकाला. जानी को कासगंज जिले के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रूपये देकर सम्मानित किया है. आपको बता दें कि 11 अक्टूबर को गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव के खेत में एक युवक का शव मिला था. जिसकी शिनाख्त नूरपुर गांव निवासी दुर्वेश कुमार के रूप में हुई थी. इसके बाद दुर्वेश के पिता ने केस दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस केस में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड से संपर्क किया और जॉनी की मदद ली. नाबालिग के गले में बंधी रस्सी और उसके शव की गंध से जॉनी हत्यारों के गांव पहुंच गया.
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के मुताबिक पुलिस ने कादरगंज रोड से आकाश चौहान, धीरेंद्र कुमार निवासी ढकरई के अलावा राहुल चौहान निवासी नौरी थाना सिढपुरा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि तीनों ने मिलकर मोबाइल आटा चक्की लुटने के उददेश्य से चालक की हत्या कर शव को खेत में डाल दिया था. वहीं शनिवार को पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. खुलासे के बाद एसपी ने जॉनी को सलामी देकर टीम को 25 हजार रूपये देकर सम्मानित किया है.
नेता जी के विचारों के लिए शिवपाल यादव को देनी होगी कुर्बानी – पप्पू यादव ने कह दी बड़ी बात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT