यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर जल्द मिलेगी ईवी चार्जिंग की सुविधाएं, मिलेंगी ये सेवाएं
जल्दी अब रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और उनके परिवार के लोगों को इंतजार करने के साथ-साथ अपनी इलेक्ट्रिक कार और मोटरसाइकिल चार्ज करने की भी…
ADVERTISEMENT
जल्दी अब रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और उनके परिवार के लोगों को इंतजार करने के साथ-साथ अपनी इलेक्ट्रिक कार और मोटरसाइकिल चार्ज करने की भी सुविधा रेलवे स्टेशन पर ही मिलेगी. अक्सर देखा जाता है कि अपने परिजनों के इंतजार में लोग से कई घंटे स्टेशन पर बैठे रहते हैं. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक कार और इलेक्ट्रॉनिक बाइक चार्ज करने की सुविधा नहीं मिल पाती. लेकिन अब रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक बाइक और कार को चार्ज करने की सुविधा रेलवे स्टेशन पर मिलना शुरू हो जाएगी. इससे इंतजार में भी आराम रहेगा. इसको लेकर बरेली की डीआरएम रेखा यादव ने मास्टर प्लान तैयार करके रेलवे को भेजा है. उनका अनुमान है कि इसकी शुरुआत सबसे पहले प्रदेश में बरेली के सिटी स्टेशन और इज्जतनगर स्टेशन से होगी.
पहले दो स्टेशन पर मिलेगी सुविधा
मीडिया के साथ बातचीत करते हुए डीआरएम इज्जत नगर बरेली रेखा यादव ने बताया कि मास्टर प्लान तैयार हो चुका है बरेली इज्जत नगर डिवीज़न में करीब 17 स्टेशन आते हैं. पहले फेस में दो स्टेशनों को चुना गया है, जिसमें सबसे पहले बरेली के सिटी स्टेशन और इज्जत नगर स्टेशन को चुना गया है. चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा सबसे पहले इंदौर स्टेशनों पर शुरू की जाएगी. इनके यहां सफल होने पर बाकी स्टेशन पर भी धीरे-धीरे इस सुविधा को शुरू किया जाएगा.
इलेक्ट्रॉनिक वाहन को मिलेगा प्रचार प्रसार
अभी लोगों में इलेक्ट्रॉनिक वाहन को लेकर जागरूकता अधिक नहीं है. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि यदि रेलवे इलेक्ट्रॉनिक वाहन को सुविधाएं देगा तो इससे लोगों में भी जागरूकता फैलेगी और लोग ईंधन वाहन के मुकाबले इलेक्ट्रॉनिक वाहन का प्रयोग करेंगे. इससे सबसे बड़ा फायदा पर्यावरण को होगा और डीजल पेट्रोल से होने वाले उत्सर्जन पर्यावरण प्रदूषण भी काफी हद तक कम.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जनवरी 2024 तक पूरा करना है यह प्लान
मीडिया के साथ बातचीत करते हुए इज्जत नगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव ने बताया, ‘जैसा आपको पता है अमृत भारत स्टेशन स्कीम जो प्रधानमंत्री आवाहन पर रेल मंत्री ने इनीशिएट किया है. इज्जत नगर स्टेशन में 17 स्टेशन है. उसमें मास्टर प्लान सभी के बनेंगे पहले फेस में हम कोशिश करेंगे कि पहले हम ग्रीन स्टेशन बनाना चाहेंगे. इसमें चार्जिंग प्वाइंट हमने बरेली सिटी इज्जत नगर को चिन्हित किया है. इसमें लगाने का प्लान है. इस साल ये पूरा करने का हमारा प्लान है. जनवरी-फरवरी 2024 तक इससे अधिक समय नहीं लगेगा.’
अभी तो पहले हम सुविधा मुहैया कराएंगे अभी इलेक्ट्रॉनिक वाहन इतने पॉपुलर नहीं हुए हैं. उनको पॉपुलर करने के लिए सुविधाएं हमें लंबे समय के लिए देखकर देनी है. इसलिए हम पायलट पर कर रहे है.
ADVERTISEMENT
धार्मिक स्थल से जुड़ेंगी ट्रेनें
जल्द ही धार्मिक स्थल से जोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन बरेली से किया जाएगा जोकि एक छोर से दूसरे छोर तक जाएगी. पहले चरण में यह ट्रेन पूर्णागिरि स्टेशन से द्वारिका स्टेशन तक इसका संचालन होगा यह ट्रेन श्री कृष्ण भगवान से संबंधित सभी धार्मिक स्थलों से होते हुए जाएगी. जल्द ही पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ होने वाला है. इसको लेकर के भी रेलवे विभाग ने तैयारियां शुरू कर ली है. यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई ट्रेनों का संचालन भी होगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव ने बताया कि नई ट्रेनों के संचालन के लिए कई बार डिमांड आ चुकी है. डिमांड को ध्यान में रखते हुए और यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कई नई ट्रेनों का संचालन होगा. जिससे लोगों को राहत मिलेगी लोग इससे धार्मिक यात्राएं सुविधाजनक रूप से कर सकेंगे. पहले चरण में एक ट्रेन का संचालन पूर्णागिरि से लेकर द्वारिका स्टेशन तक होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT