रायबरेली पुलिस ने चोरों की अक्ल ठिकाने लगाई, चोरी हुए 111 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए
Raebareli News: रायबरेली की सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में सर्विलांस टीम द्वारा लगातार ट्रैकिंग कर 111…
ADVERTISEMENT

Raebareli News: रायबरेली की सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में सर्विलांस टीम द्वारा लगातार ट्रैकिंग कर 111 मोबाइल बरामद किए हैं. जिसको लेकर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने खुलासा करते हुए मोबाइल स्वामियों को उनके फोन सौंप दिए हैं. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जिले से गुम हुए विभिन्न कंपनियों के करीब 15 लाख की कीमत वाले मोबाइल फोन को सर्विलांस टीम द्वारा बरामद किए गए हैं, जिनकी खो जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थी.









