शाहजहांपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष की भैंस हुई चोरी, ढूंढने के लिए लग गई तीन थानों की पुलिस
Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष की भैंस चोरी का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.…
ADVERTISEMENT
Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष की भैंस चोरी का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए भैंस चोरी करने वाले चोरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको याद होगा पूर्व मंत्री रहे आजम खान की भैंस चोरी का मामला आया था ठीक उसी तरह शाहजहांपुर में एक मामला सामने आया है.
जिला पंचायत अध्यक्ष की दो भैंसें चोरी होने पर तीन थानों की पुलिस चोरी करने वालों को तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
दरअसल, थाना सिधौली क्षेत्र के नियामतपुर स्थित गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव का आवास है. 25 जनवरी की रात वो शादी समारोह में गई हुई थी. रात में तमंचा लेकर आए चोरों ने खुद को पुलिस बता कर उनके नौकर को बंधक बना लिया साथ ही डेरी के अंदर बंधी. दो भैंसों को पिकअप से ले गए. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. मामला सत्तापक्ष से जुड़ा होने के चलते भैंस चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तीन थानों की पुलिस को लगा दिया. जिसके बाद 27 जनवरी को पुलिस ने निगोही थाना क्षेत्र से फईम उर्फ भोंदा को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए भाई ने भैंस चोरी की वारदात को स्वीकारा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ कई गांव में भैंस चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते हैं.वही जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव के कर्मचारी ने 28 जनवरी दिन शनिवार को सिधौली थाने में तहरीर दी है.
फिलहाल सीसीटीवी कैमरे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. इस मामले में एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेई का कहना है कि सिधौली थाना क्षेत्र में भैंस चोरी का मामला आया था. जिसमें एक आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. जल्दी उनकी गिरफ्तारी कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.
सपा में महासचिव बनाए गए शिवपाल, ‘चाचा’ के इस काम के लिए अखिलेश ने दिया उन्हें ये गिफ्ट!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT