नोएडा के मॉल में सर्विस चार्ज को लेकर जबरदस्त हंगामा, बाउंसरों ने पार्टी करने आए परिवार को पीटा

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा के नामी मॉल अंदर एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने आये एक परिवार को सर्विस पर रेस्टोरेंट संचालको से बहस करना भारी पड़ गया. रेस्टोरेंट में तैनात बाउंसरों ने परिवार के साथ जानकर मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

मॉल में बाउंसरों की ‘गुंडई’

जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्तिथ स्पेक्ट्रम मॉल के ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट में एक परिवार पार्टी कर रहा था. पार्टी के बाद बिल में सर्विस चार्ज को लेकर रेस्टोरेंट संचालको और परिवार के लोगों के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते बहस इतना बढ़ गया कि रेस्टोरेंट में तैनात बाउंसरों ने परिवार पर हमला कर दिया. बाउंसरों ने पार्टी करने आये परिवार को जमकर पीटा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

परिवार के साथ बाउंसरों ने जमकर की मारपीट

वहीं पीड़ित परिवार और रेस्टोरेंट दोनों के तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. लेकिन इनसब के बीच नोएडा जैसे शहर बार और रेस्टोरेंट में लगातार बाउंसरों द्वारा मारपीट की घटनाओं में वृद्धि हुई है. पिछले साल ही गार्डन गलेरिया मॉल के बार मे बाउंसरों ने पार्टी करने आये एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला था. फिलहाल नोएडा पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने दी ये जानकारी

वहीं इस घटना पर नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘रविवार में थाना सेक्टर 113 पर एक मारपीट का मामला सामने आया था. स्पेक्ट्रम मॉल में स्तिथ ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट में एक परिवार खाना खाने गया था. सर्विस चार्ज को लेकर मारपीट हुई है. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT