20 सालों से रह रहे…झांसी नगर निगम ने गरीबों के आशियानों पर चलाया बुलडोजर, BJP महिला नेता का कैसा कनेक्शन?
UP News: झांसी नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. जानिए ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में नगर निगम की अतिक्रमण टीम ने गरीबों को बेघर करते हुए उनके आशियानों पर बुलडोजर चला दिया. इस दौरान करीब 1 दर्जन से अधिक घरों और झोपड़ियों को तोड़ दिया गया. नगर निगम का कहना था कि ये कार्रवाई करके उन्होंने सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करवाया है.
जिन लोगों के घरों को गिराया गया, उनका कहना है कि उनके पास राशन कार्ड, वोटर कार्ड और आधार कार्ड भी है. मगर फिर भी नगर निगम ने बुलडोजर कार्रवाई करके, उनके घरों को गिरा दिया.
लोगों ने किया जमकर विरोध
ये मामला जनपद झांसी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के खालसा स्कूल के पास स्थित इन्द्रा नगर से सामने आया है. यहां पिछले कई सालों से गरीब परिवार अपनी झोपडी और घरों को बनाकर रह रहे थे. बुधवार को झांसी नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर इन्द्रानगर पहुंची और एक के बाद एक करीब 12 घरों व झोपड़ियों को तोड़ दिया. नगर निगम की टीम का कहना था कि ये सरकारी जमीन है, जिसपर कब्जा कर लिया गया.
यह भी पढ़ें...
इस दौरान नगर निगम की टीम को क्षेत्रवासियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. क्षेत्रवासियों का कहना था कि यह कार्रवाई एक महिला भाजपा नेता के कहने पर की गई है. लोगों का आरोप है कि वह यहां जमीन बेचने का काम कर रही थीं. इसी वजह से हमारे घरों के खिलाफ ये कार्रवाई करवाई गई है.
पीड़ित परिवारों का ये भी कहना है कि नगर निगम की तरफ से उन्हें कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया था. कुछ परिवारों का ये भी कहना था कि वह यहां पिछले 20 सालों से रह रहे हैं. मगर आज अचानक ये कार्रवाई कर दी गई.
नगर निगम का क्या कहना है?
इस मामले को लेकर नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था. इस जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए ये कार्रवाई की गई है.
फिलहाल पीड़ित परिवार इंसाफ की मांग कर रहे हैं और उन्होंने प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है. लोगों ने भाजपा महिला नेता पर आरोप लगाया है. मगर भाजपा महिला नेता का कोई पक्ष सामने नहीं आया है.