शाहजहांपुर में मुस्लिम युवक गुलनाज ने अपनाया हिंदू धर्म, कहा- हमारे पूर्वज पहले हिंदू थे

विनय पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

शाहजहांपुर जिले में इस्लाम को मानने वाले 29 वर्षीय युवक गुलनाज ने मंगलवार को हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया और अब उसका नया नाम विराट होगा. विश्व हिंदू परिषद के नेता राजेश अवस्थी ने यह जानकारी दी.

अवस्थी ने बताया कि शहर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मिश्रीपुर मोहल्ले के रहने वाले युवक गुलनाज ने मंगलवार को हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया. उन्होंने बताया कि अब गुलनाज का नया नाम विराट होगा.

अवस्थी के अनुसार, युवक को आज खिरनी बाग स्थित मंदिर में पहले गंगाजल से स्नान कराया गया और बाद में उसने मंदिर में स्थित हिंदू देवी—देवताओं की पूजा भी की.

गुलनाज से विराट बने युवक ने फोन पर ‘पीटीआई—भाषा’ को बताया, ”हमने अपनी मर्जी से इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाया है.” युवक ने कहा, ”हमारे पूर्वज पहले हिंदू थे, बाद में हम लोग मुस्लिम हो गए थे, ऐसे में हम चाहते हैं कि हमें सनातन धर्म के लोग भी स्वीकार करें.”

युवक के परिवार में मां और भाई बहन हैं और वह अभी अविवाहित है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अवस्थी ने बताया कि जिस समय गुलनाज अपना धर्म परिवर्तन कर रहा था, उस समय मंदिर के बाहर पुलिस तथा स्थानीय अभिसूचना इकाई के कर्मचारी भी मौजूद थे. हालांकि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है और यदि ऐसा है तो जानकारी ली जाएगी.

शाहजहांपुर में 52 हजार के नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT