2001 में मेरठ से पाकिस्तान गई महिला अब आई वापस, दहशत में आया परिवार, माजरा क्या है?
मेरठ में एक युवती की साल 2001 में पाकिस्तानी के युवक के साथ शादी करवा दी गई थी. युवती की शादी पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में रहने वाले शख्स के साथ हुई थी. अब महिला के भाई का आरोप है कि बहन 20 साल बाद आकर उसकी संपत्ति में से अपना हक मांग रही है.
ADVERTISEMENT
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पाकिस्तानी महिला ने जमकर हंगामा काटा है. पाक की नागरिक महिला ने अपने भाई के घर ऐसा हंगामा काटा, जिससे अब उसका भाई दहशत में आ गया है. आइये जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है.
मेरठ में एक युवती की साल 2001 में पाकिस्तानी के युवक के साथ शादी करवा दी गई थी. युवती की शादी पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में रहने वाले शख्स के साथ हुई थी. अब महिला के भाई का आरोप है कि बहन 20 साल बाद आकर उसकी संपत्ति में से अपना हक मांग रही है और उसके घर आकर जमकर हंगामा कर रही है. भाई ने अब पुलिस से गुहार लगाई है.
ले ली थी पाकिस्तान की नागरिकता
दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के लिसाली गेट थाना क्षेत्र से सामने आया है. पाकिस्तान की रहने वाली उजमा अपने भाई असीम बेग के घर पहुंची और अपना हिस्सा मांगा. आरोप है कि महिला ने वहां हंगामा भी किया. भाई असीम के अनुसार, बहन की शादी 2001 में पाकिस्तान के रावलपिंडी में रहने वाले व्यक्ति के साथ हुई थी और इसके बाद महिला पाकिस्तान में ही रह रही थी. वह वहां की नागरिक भी बन गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘मेरे खुद के मकान में हिस्सा मांग रही है बहन’
असीम का कहना है कि उसकी बहन की शादी पाकिस्तान में हुई थी. यहां उसने अपनी मेहनत से पक्का मकान बनाया है. अब पाकिस्तान से आकर बहन उसके मकान में हिस्सा मांग रही है. मेरा मकान मेरी पत्नी के नाम पर है. असीम ने बताया कि, वह 12 भाई बहन थे, लेकिन एक का इंतकाल हो गया है और अब 11 बचे हैं, जिसमे 8 बहाने और तीन भाई हैं. असीम का कहना है कि पिता के रहते साल 2008-9 में सभी में बंटवारा हो चुका था. असीम का आरोप है कि पाकिस्तान से आई बहन अब उसे धमकी दे रही है, जिससे वह और उसका परिवार दहशत में है.
एसपी सिटी ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया, “एक महिला जिसका विवाह लगभग 20 वर्ष पूर्व पाकिस्तान में हुआ था और वर्तमान में पाकिस्तान की नागरिक है, उसने 2 दिन पहले अपने भाई के यहां हंगामा काटा है. यहां लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में उसका पुश्तैनी मकान है. इसमें 11 भाई-बहनों का हिस्सा था, जिसका बंटवारा हो चुका है. अब उसने अपना हिस्सा मांगा है. मामले की जांच की जा रही है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT