मैनपुरी: ‘मुझे मेरी शराबी बीवी से बचाओ’, पति ने पुलिस से मांगी मदद, बोला- फोर्स तैनात करो
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक पति अपनी पत्नी से इतना परेशान है कि उसने पति से बचने के लिए अब पुलिस से…
ADVERTISEMENT
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक पति अपनी पत्नी से इतना परेशान है कि उसने पति से बचने के लिए अब पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पति का कहना है कि उसकी पत्नी शराब पीकर रोज हंगामा करता है और नशे में उल्टी सीधी हरकते करती है.
पति का कहना है कि उसकी पत्नी की इन हरकतों से सिर्फ वहीं नहीं बल्कि पूरा गांव परेशान है. पीड़ित पति ने पुलिस से मांग की है कि या तो उसकी पत्नी की शराब पीने की आदत को छुड़ा दिया जाए या गांव में पुलिस तैनात की जाए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र कुरावली के नगला घनी से सामने आया है. यहां रहने वाले लालची ने कोतवाली कुरावली में एक प्रार्थना पत्र दिया है. पीड़ित पति लालची की शादी 5 साल पहले हुई थी. शादी के बाद पत्नी ने पति से बीयर की मांग की तो वह अपनी पत्नी को बीयर लेकर देता था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पीड़ित पति के मुताबिक, कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी ने बीयर की जगह शराब की मांग करनी शुरू कर दी. पति के मुताबिक, अब हालत ये है कि पत्नी शराब और बीयर का कॉकटेल बनाकर पीती है.
पति पर कर चुकी है हमला
पति का कहना है कि उसकी पत्नी शराब पीने के बाद तांडव करना शुरू कर देती है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी नशे की हालत में उसके ऊपर लाठी, सरिया और कुल्हाडी से भी हमला कर चुकी है. पत्नी पूरे परिवार और रिश्तेदारों के साथ भी गली गलौज करती है. पति का कहना है कि पत्नी की इन हरकतों से सभी का जिना मुश्किल हो गया है. पति के मुताबिक, पत्नी की इन हरकतों की वजह से डेरे वाले भी अब परेशान हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
पुलिस भी आई असमंजस में
पीड़ित पति ने पुलिस से कहा है कि साहब, मुझे मेरी बीबी से बचाओ. इसके खिलाफ कार्रवाई करो. या तो ये शराब छोड़ दे नहीं तो पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जाए. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस भी इस मामले को लेकर असमंजस की स्थिति में है.
इस पूरे मामले पर एसएचओ कुरावली विनोद कुमार का कहना है कि मामला पारिवारिक है. अभी इसकी जांच की जा रही है. उसके बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT