भारत-नेपाल सीमा पर पकड़े गए 111 बकरों की वजह से थानेदार हुआ सस्पेंड, आखिर क्यों?

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

भारत-नेपाल सीमा पर पकड़े गए 111 बकरों की वजह से थानेदार हुआ सस्पेंड, आखिर क्यों?
भारत-नेपाल सीमा पर पकड़े गए 111 बकरों की वजह से थानेदार हुआ सस्पेंड, आखिर क्यों?
social share
google news

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश पुलिस के एक थानेदार को बकरों के मामले में निलंबित कर दिया गया है. जी हां.बकरों की वजह से कोतवाल निलंबित हो गया है. ये मामला फिलहाल चर्चाओं में बना हुआ है. आइये बताते हैं आपको ये पूरा मामला..

दरअसल ये पूरा मामला महराजगंज जिले से सामने आया है. यहां भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी तैनात रहती है. एसएसबी के जवानों ने बकरों की तस्करी करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. इस दौरान 111 राजस्थानी बकरें बरामद हुए. एसएसबी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. थानेदार मौके पर पहुंचे. थानेदार ने बकरों को लिया और उन्हें आस-पास के ग्रामीणों और पशुपालकों में बांट दिया. आरोप है कि इस बात की जानकारी थानेदार ने ना पुलिस अधिकारियों को दी और ना ही मामले में केस दर्ज किया. 

बकरों को ग्रामीणों-पशुपालकों में बांट दिया

दरअसल यूपी के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सरहद पर इन दिनों राजस्थानी बकरों की तस्करी तेज हो गई है. भारत-नेपाल सरहद से सटे थानों और चौकियों से हर रोज लगभग सैकड़ो गाड़िया भारत से नेपाल में प्रवेश कर जाती है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीती रात एसएसबी ने 111 राजस्थानी बकरों से भरी गाड़ी थाने पकड़ी. पुलिस ने गाड़ी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. थानेदार ने बकरे पशुपालको को सुपुर्द कर दिए और गाड़ी का चालान कर दिया. मगर थानाध्यक्ष ने इस बात की जानकारी अपने किसी भी उच्च अधिकारियों को नहीं दी. इसी के साथ ना ही मामले को लेकर थानेदार ने केस दर्ज किया. ये बात जब एसपी डां. कौस्तुभ को पता चली तो उन्होंने थानेदार उमेश कुमार को सस्पेंड कर दिया.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT