लेटेस्ट न्यूज़

यूपी के ठाकुर विधायकों की 'कुटुंब' बैठक बुलाने की जो बात कही गई अब रामवीर ठाकुर ने तो बात ही पलट दी, क्या है अंदर की कहानी?

जगत गौतम

बीजेपी विधायक रामवीर ठाकुर की पोती के जन्मदिन समारोह में करीब 40 ठाकुर विधायकों की मौजूदगी ने यूपी की सियासत में हलचल मचा दी. हालांकि विधायक ठाकुर ने इसे पूरी तरह पारिवारिक कार्यक्रम बताया और राजनीतिक रंग देने की कोशिश को गलत ठहराया.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से बीजेपी विधायक रामवीर ठाकुर की पोती के जन्मदिन समारोह ने उत्तर प्रदेश की सियासत में नई चर्चा छेड़ दी है. बता दें कि लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 40 ठाकुर विधायक एक साथ नजर आए, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक हलचल मच गई. इसके बाद इस पूरे मामले पर विधायक रामवीर ठाकुर ने सफाई देते हुए इसे “पारिवारिक आयोजन” बताया और कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने की कोशिश को गलत ठहराया.

यह भी पढ़ें...