लेटेस्ट न्यूज़

यूपी के ठाकुर विधायकों की 'कुटुंब' बैठक बुलाने की जो बात कही गई अब रामवीर ठाकुर ने तो बात ही पलट दी, क्या है अंदर की कहानी?

जगत गौतम

बीजेपी विधायक रामवीर ठाकुर की पोती के जन्मदिन समारोह में करीब 40 ठाकुर विधायकों की मौजूदगी ने यूपी की सियासत में हलचल मचा दी. हालांकि विधायक ठाकुर ने इसे पूरी तरह पारिवारिक कार्यक्रम बताया और राजनीतिक रंग देने की कोशिश को गलत ठहराया.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से बीजेपी विधायक रामवीर ठाकुर की पोती के जन्मदिन समारोह ने उत्तर प्रदेश की सियासत में नई चर्चा छेड़ दी है. बता दें कि लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 40 ठाकुर विधायक एक साथ नजर आए, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक हलचल मच गई. इसके बाद इस पूरे मामले पर विधायक रामवीर ठाकुर ने सफाई देते हुए इसे “पारिवारिक आयोजन” बताया और कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने की कोशिश को गलत ठहराया.

रामवीर ठाकुर ने दी सफाई

विधायक ठाकुर ने अपने बयान में कहा कि “यह कार्यक्रम मेरे शुभचिंतकों द्वारा आयोजित था, जिसमें केवल पारिवारिक मित्र और रिश्तेदार शामिल हुए थे. कुछ मीडिया संस्थानों ने इसे राजनीतिक और जातीय रंग देने की कोशिश की जो पूरी तरह गलत है.” उन्होंने आगे कहा कि वे अपने राजनीतिक जीवन में सर्व समाज के लिए काम करते हैं और जिस पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं उसमें जातीय राजनीति की कोई जगह नहीं है. रामवीर ने दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ के विचार को अपना राजनीतिक मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि वे इसी विचारधारा के प्रति संकल्पित हैं.

40 ठाकुर विधायकों की मौजूदगी से बढ़ी चर्चाएं

बता दें कि कार्यक्रम में करीब 40 ठाकुर विधायकों के शामिल होने की खबर सामने आने के बाद भाजपा के भीतर भी कानाफूसी शुरू हो गई. सोशल मीडिया पर इस जलपान को जातीय समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, जिले के किसी वरिष्ठ नेता ने इस मामले पर खुलकर प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में एक ही वर्ग के विधायक एक साथ कैसे जुटे.

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो

लखनऊ में रामवीर की मौजूदगी में हुए कुटुंब परिवार का कार्यक्रम सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाओं के साथ वायरल हो रहा है. कई यूजर्स इसे “राजनीतिक मीटिंग” बता रहे हैं जबकि ठाकुर समर्थक इसे महज पारिवारिक मिलन कह रहे हैं. इस विवाद के बीच रामवीर ने अपील की कि पारिवारिक आयोजनों को गलत तरीके से पेश कर राजनीतिक विवाद न बनाया जाए.

“जय हिंद” के साथ खत्म किया बयान

अपने बयान के अंत में रामवीर ठाकुर ने “जय हिंद” कहकर देशभक्ति का संदेश दिया और दोहराया कि उनका मकसद केवल समाज सेवा और जनता की भलाई है.

 यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर मुरादाबाद का ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान जान लीजिए, शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक के लिए आया ये अपडेट

    follow whatsapp