गाजियाबाद में कोचिंग की आड़ में बच्चों को पढ़ाई जा रही थी नमाज, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, यहां पर कोचिंग सेंटर के नाम पर मदरसे का संचालन किया रहा था. कोचिंग सेंटर के अंदर का हाल बिल्कुल मदरसे जैसा था. यहां पर कुर्सी मेज और टेबल नहीं थे, छात्रों को नीचे बिठाकर मदरसे की तरह पढ़ाया जाता था. कोचिंग सेंटर में पढ़ान वाले मौलवी द्वारा छात्रों को नमाज भी पढ़ाई जा रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालक मौलवी शौकत अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

कोचिंग की आड़ में पढ़ाया जा रहा था नमाज

बता दें कि ये मामला गाजियाबाद (Ghaziabad News) के खोड़ा थाना क्षेत्र के दीपक विहार इलाके का है. जहां फ्यूचर ट्रैक नाम से इस कोचिंग सेंटर को चलाया जा रहा था. जिसमे मुस्लिम बच्चे ही आकर पढ़ते थे लेकिन कोचिंग सेंटर के नाम पर अंदर बिना परमिशन मदरसा संचालित किया जा रहा था. यहां पढ़ने वाले बच्चों को सामूहिक रूप से नमाज पढ़ाई जाती थी. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा खोड़ा थाना पुलिस से की गई थी. इस कोचिंग सेंटर में हिंदी, इंग्लिश, मैथ के साथ में अरबी, उर्दू की पढ़ाई कराई जाती थी.

अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

बीते शुक्रवार को भी इसी कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों को सामूहिक रूप से नमाज अदा कराई जा रही थी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालक शौकत अली पुत्र अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ाकर अन्य समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और इलाके में सांप्रदायिक माहौल खराब करने को लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.वहीं पुलिस की पकड़ में खड़े कोचिंग संचालक शौकत के अनुसार कोचिंग सेंटर में जुम्मे की नवाज छात्रों को पढ़ाई गई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT