नाचते-गाते जा रहे थे बाराती तभी हाईटेंशन तार की चपेट में आया DJ, फिर जिसने देखा नजारा वो दहल गया
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया. शादी घर में पल भर में खुशियां मातम में बदली गई.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया. शादी घर में पल भर में खुशियां मातम में बदली गई. डीजे में डांस करते समय अचानक करंट लगने से दो सगे भईया समेत तीन बारातियों की मौत गई है. बताया जा रहा है कि बारात ले जाते समय रास्ते मे 11 हजार की लाइन नीचे होने से डीजे में करंट उतर आ गया, जिससे यह हादसा हुआ. इस हादसे के बाद कोहराम मच गया.









