कन्नौज में गांववाले ने भैंस को पीटा तो उसे लेकर कोतवाली पहुंच गया किसान, वहीं बांधकर बैठा
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक किसान परिवार अपनी भैंस को लेकर पुलिस कोतवाली में आ गया. भैंस को पुलिस कोतवाली में देख…
ADVERTISEMENT
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक किसान परिवार अपनी भैंस को लेकर पुलिस कोतवाली में आ गया. भैंस को पुलिस कोतवाली में देख पुलिसकर्मी हैरान रह गए. इसी दौरान किसान परिवार पुलिसकर्मियों से अपनी भैंस के लिए न्याय मांगने लगा और इसके बाद पुलिस कोतवाली में अपनी भैंस को बांधकर धरने पर बैठ गया. ये देख सभी पुलिसकर्मी सकते में आ गया.
भैंस के लिए मांगने लगा इंसाफ
दरअसल ये अजीबोगरीब मामला कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव अहेर से सामने आया है. यहां रहने वाला मीरा अपनी भैंस को लेकर अपने परिवार के साथ तिर्वा कोतवाली पहुंच गया. कोतवाली में भैंस के साथ किसान परिवार को देखकर पुलिस अचंभे में पड़ गई कि आखिर माजरा क्या है.
पुलिस ने भैंस को कोतवाली में लाने के लिए एतराज दिखाया तो किसान परिवार अपनी भैंस को ही कोतवाली में बांधकर धरने पर बैठ गया. इस दौरान किसान परिवार अपनी भैंस के लिए इंसाफ की गुहार लगाने लगा. दरअसल किसान परिवार का आरोप है कि गांव के एक शख्स ने उनकी भैंस के साथ मारपीट की, जिससे उनकी भैंस को गंभीर चोट आई. इस मामले में किसान परिवार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र भी दिया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
भैंस ने खा ली थी थोड़ी सी मक्का
किसान मीरा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि बीते रविवार के दिन उसकी भैंस गांव के ही विनय के मक्के के खेत में चली गई. वहां उसने थोड़ी सी मक्का खा ली. ये देखते ही विनय ने भैंस के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उसके शरीर में कई गंभीर चोट आई. किसान ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार पुलिस से लगाई है.
ADVERTISEMENT