PET अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, यहां देखें ट्रेन लिस्ट और टाइम टेबल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में PET परीक्षाओं को देने के लिए कई छात्र एक शहर से दूसरे शहर में गए हैं. छात्रों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं PET अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. NCR रेलवे ने 8 PET स्पेशल गाड़ियों की व्यवस्था की है, जो झांसी से प्रयागराज, कानपुर से टूंडला और टूंडला से प्रयागराज अलग-अलग समय पर निकलेगी.

रेल प्रशासन जिन स्पेशल ट्रेनों का संचालन उनकी खास बात यह है कि कई ट्रेनों का समय परीक्षाओं के बाद ही रखा गया है. स्टेशनों में स्टूडेंट्स को आने जाने में दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. यह जानकारी झांसी एनसीआर रेलवे के पीआरओ ने दी.

झांसी स्टेशन से स्पेशल ट्रेन रविवार शाम 7 बजे चलेगी, जो महोबा, बांदा चित्रकूट होते हुए प्रयागराज तक जाएगी. इन स्टेशनों के बीच PET के स्टूडेंट को आने-जाने की सुविधा मिल जाएगी. वहीं कानपुर से मिर्जापुर जाने के लिए एनसीआर झांसी रेलवे ने 2 गाड़ियों की व्यवस्था की है. पहली गाड़ी कानपुर से दोपहर 2 बजे छूट चुकी है, लेकिन दूसरी गाड़ी शाम 6 बजे जाएगी, इसका रूट वाया प्रयागराज मिर्जापुर रहेगा. इसके अलावा कानपुर से टूंडला के लिए दोपहर 2 बजे एक गाड़ी रवाना हुई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

PET परीक्षार्थियों के लिए टूंडला से प्रयागराज के लिए शाम 6 बजे और रात 9 बजे दो स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही है. साथ ही टूंडला से कानपुर के लिए शाम 7 बजे एक गाड़ी चलाई जा रही है. प्रयागराज से टूंडला के लिए एक गाड़ी दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर चुकी है, जो रात के टूण्डला पहुँचेगी.

पीआरओ हिमांशु शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले बुंदेलखंड के लिए झांसी से प्रयागराज वाया महोबा बांदा शाम 7 बजे, कानपुर से मिर्जापुर जाने वाले स्टूडेंट के लिए 2 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. पहली गाड़ी कानपुर से 2 बजे और दूसरी गाड़ी शाम 6 बजे छूटेगी. उसी प्रकार टूंडला से प्रयागराज जाने के लिए शाम 6 बजे, दूसरी गाड़ी रात 9 बजे, टूंडला से कानपुर जाने के लिए शाम 7 बजे, टूंडला से प्रयागराज जाने के लिए रात 9 बजे, साथ ही प्रयागराज और कानपुर से टूंडला जाने के लिए दोपहर 2 बजे स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, हम स्टूडेंट्स के आने जाने की पूरी व्यवस्था करने के लिए तत्पर हैं.

‘अग्निपरीक्षा’ से कम नहीं UP PET Exam, कानपुर से गोरखपुर तक के छात्रों ने बताया अपना दर्द

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT