सुल्तानपुर में शेरू के शरीर के आर पार हुई सरिया, खुद चलकर अस्पताल के वॉर्ड में पहुंचा 

ADVERTISEMENT

Sultanpur News
Sultanpur News
social share
google news

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां शनिवार को एक जर्जर मकान को तोड़ते समय उसकी छत भरभरा कर गिर पड़ी. इस दौरान छत के पास नीचे खड़ा युवक उसकी चपेट में गया. इस हादसे के चलते छत में पड़ी सरिया उसके शरीर में आर पार हो गई. हालत गंभीर देख उसे अस्पताल लाया गया. घायल युवक एम्बुलेंस से उतारकर खुद वॉर्ड तक गया, इसे देख लोग हैरान रह गए. डॉक्टरों से उसे अब लखनऊ रेफर कर दिया है.

क्या है मामला?

दरअसल, ये मामला सुल्तानपुर के कूरेभार थानाक्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार का है. इसी बाजार में अजीज अंसारी का मकान जर्जर हो चुका था. लिहाजा पुनर्निर्माण के लिए मकान की छत तोड़ी जा रही थी. इसी दौरान अचानक छत भरभरा कर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में शेरू नामक आ गया. छत में पड़ी सरिया शेरू के शरीर में घुसी और दूसरी तरफ से पार हो गई. शेरू की ये हालत देख घर वालों के होश उड़ गए.

आनन फानन उसे प्राथमिक उपचार के लिए पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल लाया गया. शेरू एम्बुलेंस से उतारकर खुद वॉर्ड तक गया, इसे देख लोग चकित रह गए. शेरू की हालत गंभीर और उच्च इलाज के लिए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं जानकारी मिलते ही जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो परिवार वालों वीडियो बनवाने से मना कर दिया और बवाल करने लगे.

 

 


सुल्तानपुर जिला अस्पताल के सीएमएस एससी गोयल की मानें तो घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है.
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT