मेरठ में जवान बेटे की लाश ठेले पर रख घूमती रही मां, अंतिम संस्कार के लिए गिड़गिड़ाई फिर ये हुआ

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला और एक पुरुष ठेले पर एक लाश लेकर भटकते नजर आ रहे हैं. जानकारी मिली है कि बुजुर्ग मां अपने जवान बेटी की लाश को ठेले पर रखकर अंतिम संस्कार के लिए भटकती रही और बाद में रुपये जमा होने के बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने इस मामले पर जांच जांच के आदेश दिए हैं.

क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मेडिकल थाना क्षेत्र में एक शराब की दुकान की कुछ दूरी पर एक युवक का शव पड़ा था. घंटों तक लोग वहां से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. दोपहर करीब 3 बजे मृतक की मां और छोटा भाई उसकी तलाश करते हुए वहां पहुंचे और बेटे का शव देख तड़प गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवक शराब पीने का आदी था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई. मृतक का नाम राजू था.

अंतिम संस्कार के लिए गिड़गिड़ाती रही मां

शव मिलने के बाद मृतक का छोटा भाई कहीं से ठेला लेकर आया और भाई का शव उसे पर रख कर चल दिया. मां और युवक अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों के आगे गिड़गिड़ाते रहे. इसके बाद महिला मेडिकल थाना क्षेत्र की चौकी पर पहुंची. फिर चौकी इंचार्ज अमित कुमार मलिक ने पैसा इकट्ठा करके शव का अंतिम संस्कार कराया. बताया जा रहा है कि यह परिवार मूल रूप से इटावा का रहने वाला है और काफी समय से मजदूरी के लिए मेरठ में रह रहा था.

सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने इस मामले पर जांच बैठा दी है. मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT