दुल्हन शाजिया मेहंदी रचाएं करती रही दूल्हे नौशाद का इंतजार, वह नहीं आया, फिर पता चली चौंकाऊ बात

सिद्धार्थ गुप्ता

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही. निकाह की पूरी तैयारियां हो गईं. युवती हाथों में मेहंदी रचाएं बारात का इंतजार करती रही. मगर दूल्हा नहीं आया. फिर मामले में चौंकाने वाली बात पता चली.

ADVERTISEMENT

Banda, Banda News, Banda Dulha Dulhan, Banda Viral News, Banda Viral News, up viral news, up news, बांदा, बांदा न्यूज, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही. निकाह की पूरी तैयारियां हो गईं. युवती हाथों में मेहंदी रचाएं बारात का इंतजार करती रही. मगर दूल्हा नहीं आया. निकाह के आखिरी समय में दूल्हा पक्ष ने बारात लाने से मना कर दिया. ये जान दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया और दुल्हन अपने पिता को साथ लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई. 

एसपी ऑफिस में दुल्हन ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई और दूल्हे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया की दूल्हे का किसी दूसरी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसलिए वह निकाह के लिए बारात लेकर नहीं आया. दुल्हन पक्ष का कहना है कि निकाह से ठीक पहले दूल्हा पक्ष ने अचानक दहेज की मांग बढ़ा दी.

दुल्हन शाजिया पहुंची एसपी ऑफिस

देहात कोतवाली के करबई गांव की रहने वाली शाजिया अपने हाथों में मेहंदी लगाए एसपी ऑफिस पहुचीं. उसने बताया कि उसकी शादी 23 फरवरी को थी. निकाह के ठीक पहले दूल्हे पक्ष ने बारात लाने से इनकार कर दिया, जबकि लड़की पक्ष ने निकाह के सारे इंतज़ाम कर लिए थे. 

यह भी पढ़ें...

दुल्हन ने बताया कि उसकी शादी कालिंजर थाना क्षेत्र में कस्बे के रहने वाले नौशाद हुसैन के साथ तय थी. शुरुआती कार्यक्रम के बाद बीते रविवार को निकाह का कार्यक्रम था. बारात आनी थी. आखिरी वक्त में दूल्हे के परिजनों ने शादी में एक बुलेट, चैन की डिमांड कर दी. मांग न पूरी होने पर दूल्हे पक्ष ने बारात लाने से इंकार कर दिया. 

लड़की पक्ष का यह भी आरोप है कि आरोपी दूल्हा किसी और से प्यार करता है, जिससे शादी करना चाहता है. पीड़ित परिवार ने एसपी से शिकायत कर आरोपी दूल्हे पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है और खर्च हुए पैसो दिलाए जाने की मांग भी की है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर कालिंजर थाना के पुलिस ऑफिसर SHO दीपेंद्र कुमार ने बताया, मामला संज्ञान में है. बारात नहीं पहुंचीं. जांच की गई तो पता चला कि लड़का एक दूसरी लड़की के प्रेम संबंध में है. दोनों आपस मे शादी करना चाहते हैं, जिस कारण लड़का बारात लेकर नहीं पहुंचा. दोनों पक्षों को बुलाया गया है. तहरीर देने पर उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp