हरदोई में दिखा फिल्म शोले का नजारा, हाथ में BJP का झंडा लेकर टंकी पर चढ़ा युवक और फिर…
यूपी के हरदोई में सामाजिक व घरेलू समस्याओं को लेकर शनिवार को एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया. विभूतिनगर निवासी पवन वाजपेयी हाथ…
ADVERTISEMENT


यूपी के हरदोई में सामाजिक व घरेलू समस्याओं को लेकर शनिवार को एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया.

विभूतिनगर निवासी पवन वाजपेयी हाथ में भाजपा का झंडा लेकर 100 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ गया.

यह भी पढ़ें...
घरवालों के साथ ही पुलिस ने उसे उतारने का काफी प्रयास किया पर वह नहीं उतरा.

अपनी मांगें ना पूरी होने पर व्यक्ति बार-बार टंकी से कूदने की धमकी भी देता रहा.

करीब 6 घंटे तक इस हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद लोगों के समझाने पर व्यक्ति नीचे उतरा.

प्रशासन के मुताबिक पवन की शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा.















