नोएडा: एक्शन मोड में GST टीम, 16 स्थानों पर एक साथ छापेमारी, टैक्स चोरी की मिली थी जानकारी

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा में टैक्स चोरी कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने की शिकायत पर स्टेट जीएसटी टीम ने सोमवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की है. नोएडा में 16 स्थानों पर 10 टीमें छापेमारी कर रही है. जिन फर्म पर छापेमारी की गई है वे अधिकांशतः फर्नीचर से जुड़े व्यापारी है. जीएसटी की लगभग 10 टीम पूरे जिले में उनके ठिकानों पर डेरा जमाए हुए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक शाहबेरी, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगभग 10 जीएसटी की टीमें जिले के 16 व्यापारियों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि यह सभी व्यापारी लंबे समय से कर की चोरी कर रहे थे.

छापेमारी पड़ने के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल प्रत्येक व्यापारी के ठिकानों पर दर्जनों जीएसटी के अधिकारी जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. व्यापारियों के टेक्स्ट से जुड़े सभी कागजातों को खंगाला जा रहा है. माना जा रहा है कि जीएसटी विभाग अधिकारियों को व्यापारियों के यहां से छापेमारी के दौरान कई अनियमितता मिली है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 71 जिलों में कुल 248 जगहों पर स्टेट जीएसटी द्वारा कर चोरी करने वाले व्यापारियों पर एक साथ छापा मारा गया है. इससे एक महीने पहले जीएसटी और आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने नोएडा के सेक्टर-68 यूनाइटेड एक्जिम एक्सपोर्ट कंपनी पर कार्यवाही की थी. वहां से 60 लाख कैश मिला और कंपनी पर 4.6 करोड़ रुपए का राजस्व जमा करने का जुर्माना लगाया गया था.

रामपुर: ‘लोगों को मारा-पीटा जा रहा’ -वोट डालने के बाद आजम खान की पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT