मुरादाबाद में बूथ पर तैनात ये मुस्लिम महिला कौन हैं? ये तो यहां अलग ही कहानी पता चली
यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले फेज के लिए मुरादाबाद समेत आठ सीटों पर वोटिंग चल रही है. मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा से रुचि वीरा, बीजेपी से कुंवर सर्वेश सिंह और बीएसपी से इरफान सैफी उम्मीदवार हैं.
ADVERTISEMENT

Moradabad Loksabha Election Voting : यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले फेज के लिए मुरादाबाद समेत आठ सीटों पर वोटिंग चल रही है. मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा से रुचि वीरा, बीजेपी से कुंवर सर्वेश सिंह और बीएसपी से इरफान सैफी उम्मीदवार हैं. यूपी Tak मुरादाबाद में अलग-अलग बूथ पर जाकर वोटिंग प्रक्रिय का जायजा ले रहा है. इस बीच मुरादाबाद में एक खास बात देखने को मिली है. यहां पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिलाएं तैनात दिख रही हैं. यूपी Tak ने जब इसकी वजहों की पड़ताल की, तो दिलचस्प कहानी सामने आई है.









