पिटबुल के बाद अब रॉट विलर का आतंक! कुत्ते ने युवक के पैर को ऐसे काटा कि करानी पड़ी सर्जरी
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad News) में कुत्ते काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जहां बीते दिनों पिटबुल नस्ल के कुत्ते के काटने…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad News) में कुत्ते काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जहां बीते दिनों पिटबुल नस्ल के कुत्ते के काटने से एक छोटे बच्चे को डेढ़ सौ से अधिक टांके लगाने पड़ गए थे, वहीं ताजा मामला थाना कविनगर इलाके के आदित्य वर्ल्ड सिटी का है, जहां पर लग्जरिया एस्टेट सोसाइटी में रहने वाले एक युवक के पैर को रॉट विलर ब्रीड के कुत्ते ने इतनी बुरी तरह काट लिया कि उसे सर्जरी करानी पड़ी.









