फतेहपुर अस्पताल में लेखपाल को भर्ती कराने के लिए स्ट्रेचर की तलाश में परेशान दिखे तहसीलदार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले (Fatehpur news) में सरकारी कार्य के लिए बाइक से जा रहे कानूनगो और लेखपाल को तेज रफ्तार से आ रहे…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले (Fatehpur news) में सरकारी कार्य के लिए बाइक से जा रहे कानूनगो और लेखपाल को तेज रफ्तार से आ रहे लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे लेखपाल को गंभीर चोट आ गई. तभी घटनास्थल से गुजर रहे एडिशनल एसपी ने घायल लेखपाल को जिला अस्पताल भेजते हुए घटना की जानकारी संबंधित अधिकारी को दी.

सूचना मिलते ही तहसीलदार जिला अस्पताल पहुंच गए. वहां उन्होंने देखा कि घायल लेखपाल ट्रामा सेंटर के बाहर ई-रिक्शा में बैठकर दर्द से तड़प रहे हैं. जब तहसीलदार ने इसकी वजह स्वास्थ्यकर्मियों से पूछी, तो पता चला कि स्ट्रेचर न होने के कारण लेखपाल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर के अंदर नहीं ले जाया पा रहा है.

इसके बाद तहसीलदार खुद स्ट्रेचर की तलाश में ट्रामा सेंटर के अंदर-बाहर करते दिखे और इसी बीच स्ट्रेचर न होने पर उनकी स्वास्थ्यकर्मियों से नोकझोंक भी हो गई.

मामला बढ़ता देख मौके पर मौजूद डॉक्टर ने तहसीलदार से इसकी शिकायत सीएमएस से करने को कही. काफी देर बाद किसी तरह स्ट्रेचर का व्यवस्था कराकर घायल लेखपाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सदर तहसीलदार रवि शंकर ने बताया, “सरकारी कार्य के लिए बाइक से जा रहे लेखपाल का बस स्टॉप चौराहे के समीप लोडर से एक्सीडेंट हो गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां स्ट्रेचर न मिलने के कारण इलाज में देरी हो गई, लेकिन कुछ देर बाद स्ट्रेचर मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.”

यह भी पढ़ें...

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएVideo: फतेहपुर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जानिए वजह

    follow whatsapp