चंदौली: सपा नेता के बेटे को थप्पड़ मारकर मुश्किल में फंसे DSP अनिरुद्ध सिंह! एसपी ने दिए जांच के आदेश

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में निकाय चुनाव के मतदान के दौरान डिप्टी एसपी द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता  के बेटे को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है.जिसका संज्ञान लेते हुए चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं. इस पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह को दी गई है.

DSP अनिरुद्ध सिंह ने मारा थप्पड़!

पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद जो भी साक्ष्य सामने आएंगे. उसके मद्देनजर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.
दरअसल, 4 मई को नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी और मतदान हो रहा था. इसी दौरान नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के धर्मशाला रोड पर बूथ नंबर 104-105 के पास शाम को तकरीबन 5:00 बजे के आसपास संबंधित वार्ड के प्रत्याशी राजेश जायसवाल को पुलिस ने पकड़ लिया था. इस बात को लेकर वहां पर हंगामा हो गया. हंगामे की सूचना मिलने के बाद डिप्टी एसपी अनुरोध सिंह भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास पुलिस द्वारा किया गया. उस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के भूतपूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल की भाई और उनका बेटा अखिलेश जायसवाल भी वहां पर मौजूद था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वीडियो हो रहा वायरल

पुलिस भीड़ को तितर-बितर कर रही थी और वहां हंगामे को खत्म करने का प्रयास कर रही थी.इसी दौरान वहां पर अखिलेश जायसवाल से पुलिसकर्मियों की बहस बाजी हो गई. पुलिसकर्मी अखिलेश और अन्य लोगों को वहां से हटा रहे थे. लेकिन अखिलेश जायसवाल पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए उलझ गया कि पुलिस गलत कर रही है. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने अखिलेश जायसवाल को तमाचा जड़ दिया. इसके बाद कुछ पुलिसवाले अखिलेश जायसवाल को पकड़कर वहां से ले गए.

जांच के दिए गए आदेश

वीडियो वायरल होने के बाद चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है और इस पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश जारी करते हुए इसकी जिम्मेदारी चंदौली के एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह को सौंपी है. एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच पड़ताल करेंगे और साक्ष्यों को इकट्ठा करने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT