इटावा में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जा गिरी कार, दो की मौत
इटावा के जसवंतनगर तहसील में कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इटावा के पास एक फोर व्हीलर कार जो आगरा की ओर…
ADVERTISEMENT
इटावा के जसवंतनगर तहसील में कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इटावा के पास एक फोर व्हीलर कार जो आगरा की ओर से आ रही थी, डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद कार दूसरी लेन पर जा गिरी. दूसरे लेन में कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक पर 6 लोग सवार थे. टक्कर इतना जोरदार था कि घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई. बाकी चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये हादसा इटावा जनपद के जसवंतनगर तहसील के पास हुआ. सभी घायलों को सैफई अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है. यह घटना लगभग शाम 7:00 बजे की है. बता दें कि बाइक सवार कुरसेना गांव के ओवर ब्रिज के बाद जैसे ही रोड से आगे बढ़ रहे थे, तभी आगरा से आ रही एक कार दूसरी साइड आकर गिरी. कार ने दूसरे लेन में चल रहे दो मोटरसाइकिल पर जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक बाइक सवार रामकिशोर उम्र 35 वर्ष एवं दूसरी बाइक पर सवार श्याम किशोर उम्र 40 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हादसे में चार लोग घायल हो गए. इस दुर्घटना की जानकारी जैसे ही जसवंतनगर थाने की पुलिस को मिली, वैसे ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने चारों घायलों को सैफई पीजीआई अस्पताल उपचार के लिए भेजा.पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बुरी तरह क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल एवं कार को रास्ते से हटवाया और हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया.
कानपुर: नहर से निकलकर आराम फरमा रहा था 15 फीट लंबा अजगर, देखते ही मच गई चीख-पुकार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT