बरेली: अमृत सरोवर में नहाते समय तीन बच्चों की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को तीन बच्चों की अमृत सरोवर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. बरेली के अपर जिला अधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि थाना भोजीपुरा क्षेत्र के नवाबगंज तहसील अंतर्गत ग्राम मिलक अलीगंज में तीन मजदूर खेतों में मजदूरी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे दोपहर में खाना लेकर खेत पर गए थे.

अपर जिला अधिकारी ने बताया कि खेत से वापसी के दौरान तीनों बच्चे आशीष (8), सुमित (7)और लव सागर (7) रास्ते में अमृत सरोवर में नहाने लगे और इस दौरान गहराई में चले गए और एकदूसरे को बचाने में तीनों डूब गए.

उन्होंने बताया कि वहीं पास में बकरियां चरा रहे लोगों ने बच्चों के डूबने की सूचना गांव में दी. उन्होंने बताया कि गांव वाले तत्काल वहां पहुंचे और तीनों बच्चों को तत्काल सरोवर से निकालकर उन्हें बरेली के स्थानीय मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा, चंदौली समेत यूपी कई शहरों में दिखा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, यहां देखें तस्वीरें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT