वीएचपी का आरोप, सरकारी स्कूल में हो रही थी ‘मदरसे वाली प्रार्थना’, प्रिंसिपल सस्पेंड
Bareilly News Hindi: बरेली जिले के फरीदपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में ‘मदरसे वाली प्रार्थना’ कराए जाने का आरोप लगाते हुए विश्व हिन्दू परिषद के…
ADVERTISEMENT
Bareilly News Hindi: बरेली जिले के फरीदपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में ‘मदरसे वाली प्रार्थना’ कराए जाने का आरोप लगाते हुए विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षा मित्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो फरीदपुर के मोहल्ला परा स्थित कमला नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है. वीडियो में दिख रहा है कि इसमें तीन दर्जन से अधिक बच्चे प्रार्थना दोहरा रहे हैं. यह वीडियो किसी ऊंची इमारत से बनाया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जो अब वायरल हो गया है.
अब तक क्या सामने आया?
उत्तर प्रदेश समाचार: सरकारी स्कूल में हुए इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा प्रभारी ने कहा प्रथम दृष्टया जो देखा गया, उसके आधार पर प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थानीय इकाई के कुछ पदाधिकारियों ने फरीदपुर में स्थित एक सरकारी उच्चतर प्राथमिक स्कूल में ‘मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको’ बोल वाली प्रार्थना कराए जाने की शिकायत करते हुए इसे मदरसे वाली प्रार्थना बताकर प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी और शिक्षा मित्र वजरुद्दीन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने व मतांतरण की कोशिश का आरोप लगाया था.
बहरहाल, विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर की शिकायत के आधार पर प्रधानाचार्य और शिक्षा मित्र के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी के कहने पर शिक्षामित्र वजरुद्दीन काफी समय से ‘मदरसे वाली प्रार्थना’ करा रहे थे. विरोध करने पर बच्चों को धमकी दी जाती थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रधानाचार्य से जवाब तलब किया गया है जबकि शिक्षा मित्र के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.
UP News Today: बरेली के एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने कहा, “थाना फरीदपुर के एक मोहल्ले में एक सरकारी स्कूल है, जिसमें निर्धारित प्रार्थना के अतिरिक्त कम्युनिटी विशेष प्रार्थना का वीडियो प्राप्त हुआ है. इस संदर्भ में थाना फरीदपुर पर शिकायत प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है. संबंधित विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है. इस संदर्भ में जो जानकारी प्राप्त हुई है, संबंधित प्रिंसिपल को बीएसए द्वारा निलंबित किया गया है.”
ADVERTISEMENT
बरेली: दारोगा की कार का ये हाल देख भड़के एसएसपी, दिए गाड़ी को सीज करने के आदेश, जानें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT