मोहब्बत, केस और जेल! अब इकरा इस्लाम त्याग बन गई प्रीति और कर ली प्रेमी आकाश के साथ शादी
Bareilly News: प्यार के आगे धर्म की दीवार टूट जाती है. कुछ ऐसा ही मामला बरेली से सामने आया है. यहां इकरा बी नाम की…
ADVERTISEMENT
Bareilly News: प्यार के आगे धर्म की दीवार टूट जाती है. कुछ ऐसा ही मामला बरेली से सामने आया है. यहां इकरा बी नाम की युवती ने आकाश से प्रेम किया. इकरा बी और आकाश के बीच ये प्रेम बॉलीबॉल खेलने के दौरान पनपा था. अब आकाश के लिए इकरा बी ने इस्लाम त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया और अपने प्रेमी आकाश के साथ 7 फेरे ले लिए.
इकरा बी बन गई प्रीति
दरअसल बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने ये विवाह संपन्न कराया है. इकरा बी का पहले शुद्धिकरण किया गया. फिर उसने हिंदू धर्म को अपनाया और उसका नाम प्रीति रखा गया. इसके बाद युवती ने अपने प्रेमी आकाश के साथ 7 फेरे लिए और आकाश के साथ शादी कर ली.
मिली जानकारी के मुताबिक, आकाश रामपुर के टांडा का रहने वाला है. इकरा बी से प्रीति बनी युवती की दोस्ती आकाश से वॉलीबॉल खेलने के दौरान हुई थी. दोनों अलग-अलग धर्मों से थे तो दोनों को ही मामले की संवेदनशीलता का पता था. ऐसे में साल 2021 में दोनों अपने-अपने घरों से भाग गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आकाश को जेल में रहना पड़ा लेकिन नहीं छोड़ा अपना प्यार
बता दें कि इकरा बी से प्रीति बनी युवती के पिता ने उस दौरान आकाश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था. उस वक्त इकरा बी नाबालिग थी. ऐसे में उसे 2 साल तक आर्यसमाज अनाथालय में रहना पड़ा.
आकाश को भी इस.पूरे मामले मे चार महीने जेल में रहना पड़ा. अब जब इकरा बी बालिग हो गई है तो आकाश ने उसके साथ शादी कर ली है. इकरा बी ने हिंदी धर्म अपनाकर और अपना नाम प्रीती रखकर आकाश के साथ 7 फेरे लिए हैं.
ADVERTISEMENT
पंडित के के शंखधार ने करवाई शादी
आपको बता दें कि बरेली के पंडित केके शंखधार अक्सर ऐसी शादियां करवाते हैं और चर्चाओं में बने रहते हैं. केके शंखधार ने बताया, “यह लड़की थाना सिरौली की रहने वाली है. लड़का जिला रामपुर के क्षेत्र के टांडा का रहने वाला है. यह दोनों मेरे काफी दिनों से संपर्क में थे. दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT