बांग्लादेशी दिलरुबा 3 बच्चों संग प्रेमी से मिलने श्रावस्ती पहुंची, यहां उसे पता चला असली गेम

पंकज वर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Shravasti News: बीते दिनों बांग्लादेश से नोएडा आई एक बच्चे की मां सोनिया अख्तर की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, अब कुछ इसी से मिलता जुलता मामला श्रावस्ती जिले से सामने आया है. आपको बता दें कि बांग्लादेश से 3 बच्चों की मां प्यार में अपने प्रेमी से मिलने श्रावस्ती पहुंच गई. जैसे ही प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची तभी उसकी पत्नी और परिवार के लोगों ने उसका विरोध शुरू कर दिया. वहीं, यह मामला थाने तक पहुंचा. आखिरकार काफी बातचीत के बाद तीन बच्चों की मां वापस अपने घर बांग्लादेश जाने के लिए लखनऊ रवाना हो गई. पुलिस के अनुसार महिला का वीजा वैध था, इस वजह से उसे जाने दिया गया.

क्या है मामला?

बता दें कि श्रावस्ती के इंडो नेपाल बॉर्डर से भरथा रोशनगढ़ गांव सटा हुआ है. इस गांव के रहने वाला अब्दुल करीम बहरीन देश के एक बेकरी हाउस में नौकरी करता है. खबर है कि अब्दुल करीम टिकटॉक चलाया करता था. इसी दौरान उसकी टिकटॉक पर दिलरुबा शर्मी नाम की लड़की से नजदीकियां बढ़ीं. दिलरुबा शर्मी बांग्लादेश के राउजन चटगांव की रहने वाली है. दिलरुबा के पति की कोविड काल में मौत हो गई थी. फिर धीरे-धीरे दिलरुबा की अब्दुल से नजदीकियां प्यार में बदल गईं. दोनों के बीच काफी देर तक बातें भी हुआ करती थीं. वहीं अब्दुल करीम बहरीन से अपने घर श्रावस्ती आ गया.

इस बीच दिलरुबा शर्मी भी अपनी एक बेटी और दो बेटों के साथ टूरिस्ट वीजा पर बांग्लादेश से श्रावस्ती अपने प्रेमी से मिलने के लिए रवाना हो गई. बीते 26 सितंबर को सबसे पहले दिलरुबा कोलकाता पहुंची. फिर वहां से वह लखनऊ आई, जिसके बाद बस से बहराइच वह बहराइच पहुंची.

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला दिलरुबा बहराइच में एक होटल में दो दिनों तक ठहरी हुई थी, जिसके बाद वहां से वह पता लगाते हुए अब्दुल करीम यानी अपने प्रेमी के घर श्रावस्ती भी पहुंच गई. प्रेमिका ने अपनी सारी बातें परिवार के लोगों को बताईं, तो पता चला कि अब्दुल करीम पहले से शादीशुदा है. अब्दुल करीम की पत्नी और परिवार के लोगों ने दिलरुबा शर्मी का विरोध भी किया. पुलिस दिलरुबा शर्मी और अब्दुल करीम को लेकर थाने पहुंची, जहां पर काफी देर तक मामला चला. आखिरकार दिलरुबा शर्मी वापस अपने घर बांग्लादेश जाने के लिए श्रावस्ती से लखनऊ के लिए बच्चों संग रवाना हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बांग्लादेशी दिलरुबा शर्मी के अनुसार, टिकटॉक के जरिए अब्दुल करीम ने खुद को कुंवारा बताया था, जिसके चलते दिलरुबा शर्मी बांग्लादेश से अपने तीन बच्चों को लेकर श्रावस्ती पहुंच गई. उसे श्रावस्ती में आकर यह पता चला की अब्दुल करीम पहले से ही शादीशुदा है और वह एक बच्चे का बाप भी है.

दिलरुबा शर्मी ने कहा, “अब्दुल करीम झूठा इंसान है. इसलिए मैं अपने बच्चों के साथ वापस अपने घर लौट रही हूं. मेरे लिए यहां रहना ठीक नहीं है.”

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया, “दिलरुबा टूरिस्ट वीजा पर बांग्लादेश से अब्दुल करीम के घर आई थी, जो अजमेर शरीफ जाना चाहती थी. मल्हीपुर थाने की पुलिस और एलआईयू समेत सभी एजेंसियों ने जांच की. उसके जो भी वैलिड डॉक्यूमेंटस थे, उनके आधार पर वह वापस चली गई है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT