बांदा: घरवालों ने कहीं और तय कर दी शादी, नाराज होकर युवक कर लिया सुसाइड
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में घर वालो को अपने बेटे की शादी तय करना महंगा पड़ गया. कहीं और शादी तय होने से नाराज…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में घर वालो को अपने बेटे की शादी तय करना महंगा पड़ गया. कहीं और शादी तय होने से नाराज युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का शव घर से कुछ दूर पर फंदे से लटका मिला है. जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक नरैनी थाना के शिवपुर गांव का रहने वाला युवक अपनी शादी मनमुताबिक ना तय होने के कारण नाराज था. परिजनों ने बताया कि चार दिन पहले पिता ने उसका रिश्ता तय किया था और इस रिश्ते को लेकर वह तनाव में था.
शुक्रवार शाम में रिश्ता तय होने को लेकर युवक का अपनी मां से झगड़ा भी हुआ था. मां ने युवक को डांट लगाई, जिसके बाद वह बाइक कहीं और चला गया. वहीं शनिवार की सुबह उसका शव घर से कुछ दूरी पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटकता मिला. इस बात की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दीपु लिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस को मौके से एक रस्सी, शराब की बोतल और बाइक मिली है. पिता ने बताया कि शाम को मां से झगड़ा हुआ था तो डाँट दिया जिससे वो बाइक लेकर चला गया. उन्होंने बताया कि 4 दिन पहले ही शादी के लिए युवक का रिश्ता भी तय किया गया था.
मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था. इस घटना पर बांदा के DSP नितिन कुमार ने बताया कि नरैनी थाना में सूचना मिली कि एक युवक का शव बांदा रॉड में पेट्रोल पंप के पास फंदे से लटका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों द्वारा बताया गया कि युवक ने परिवारिक कलह के चलते सुसाइड किया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
इटावा: ऑफिस के मेन गेट पर बैठा 7 फीट लंबा अजगर और दहशत में कर्मचारी, ऐसे हुआ रेस्क्यू
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT