बांदा में घटिया सड़क बनाने वाले इंजीनियरों और ठेकेदार अब नाप दिए जाएंगे! दर्ज हो गया केस
Banda News: वहां इंजीनियर साहब, क्या सड़क बनाई है.. यूपी के बांदा में इंजीनियरों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर एक ऐसी सड़क बना डाली, जिसे…
ADVERTISEMENT
Banda News: वहां इंजीनियर साहब, क्या सड़क बनाई है.. यूपी के बांदा में इंजीनियरों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर एक ऐसी सड़क बना डाली, जिसे देख जिले के अधिकारी भी हैरान रह गए. यहां इंजीनियरों ने सड़क निर्माण में ऐसी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया और ऐसी सड़क बना डाली, जिससे अब इन सभी इंजीनियरों और ठेकेदारों के खिलाफ आईपीसी के तहत केस दर्ज हो गया.
दरअसल बांदा में इंजीनियरों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर खराब सड़क बना डाली. इस सकड़ निर्माण में घटिया से घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया. मामला सामने आने के बाद ADM ने 3 इंजीनियरों समेत 3 ठेकेदारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज करवाया है. प्रशासन के इस एक्शन के बाद ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि ADM की जांच रिपोर्ट में भी सड़क निर्माण की गुणवक्ता खराब मिली है.
डीएम ने दिए थे जांच के आदेश
दरअसल ये पूरा मामला बिसंडा थाना इलाके के कैरी गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां जिलाधिकारी को शिकायत मिली थी कि पाइप लाइन बिछाने के लिए, जो सड़क निर्माण किया गया है, उसमें घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे. ADM ने मामले की जांच की तो सड़क निर्माण की गुणवक्ता खराब मिली और आरोप सही पाए गए. इसके बाद 3 इंजीनियरों और 3 ठेकेदारों के खिलाफ एक्शन लिया गया और केस दर्ज किया गया.
डीएसपी ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर DSP जियाउद्दीन अहमद ने बताया, “थाना बिसंडा के कैरी गांव में पाइप लाइन बिछाने के नाम पर CC रोड तोड़ी गई थी. उसको बनाए जाने पर डस्ट प्रयोग किए जाने के संबंध में डीएम के यहां शिकायत की गई थी. इस मामले में ADM नमामि गंगे द्वारा जांच की गई. अब तहरीर के आधकर पर केस दर्ज किया गया है. कार्रवाई की जा रही है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT