फतेहपुर सीकरी: 9 फीट से गिरने पर तड़पती रही फ्रांसीसी ट्यूरिस्ट, एक घंटा लेट पहुंची एम्बुलेंस
फ्रांसीसी ट्यूरिस्ट के गिरने की सूचना मिलने के काफी देर बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर एम्बुलेंस टाइम पर पहुंच जाती, तो शायद महिला ट्यूरिस्ट की जान बच सकती थी.
ADVERTISEMENT
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से गुरुवार को एक दुखद खबर सामने आई. आपको बता दें कि यहां फतेहपुर सीकरी में एक हादसे के दौरान फ्रांस की महिला पर्यटक की मौत हो गई. विदेशी महिला पर्यटक स्मारक की रेलिंग के सहारे फोटो खींच रही थी. मगर इस दौरान रेलिंग टूट गई. इस घटना के चलते महिला पर्यटक नीचे गिर गई और काफी घायल हो गई. आरोप है कि सूचना मिलने के काफी देर बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर एम्बुलेंस टाइम पर पहुंच जाती, तो शायद महिला ट्यूरिस्ट की जान बच सकती थी.
देरी से मिला इजाल, तो गई महिला की जान?
आपको बता दें कि इस मामले में बड़ी लापरवाही यह सामने आई है कि करीब 1 घंटे तक महिला पर्यटक को इलाज ही नहीं मिला. काफी देर तक घायल विदेशी पर्यटक ऐसी ही तड़पती रही और मौके मौजूद अन्य ट्यूरिस्ट बेबसी के साथ वहां खड़े रहे. काफी देर बाद एम्बुलेंस आई तब महिला पर्यटक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मगर इलाज के दौरान फ्रांसीसी महिला की मौत हो गई.
कैसे हुआ ये हादसा?
बताया जा रहा है कि फ्रांस के 20 पर्यटकों का दल फतेहपुर सीकरी घूमने के लिए पहुंचा था. महिला पर्यटक अपने पांच दोस्तों के साथ रेलिंग के सहारे खड़ी होकर फोटो खींच रही थी. तभी अचानक से रेलिंग टूट गई. महिला पर्यटक करीब 9 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एक घंटे तक नहीं आई एम्बुलेंस
हादसे की सूचना मिलने के बाद स्मारक पर तैनात सुरक्षाकर्मी और स्मारक पर तैनात एएसआई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. आनन फानन में एम्बुलेंस को सूचना दी गई. मगर एम्बुलेंस ने आने में ही 1 घंटा लगा दिया. इस दौरान आस-पास के लोग महिला को होश में लाने की कोशिश करते रहे और उसपर पानी डालते रहे. महिला 1 घंटे तक तड़पती रही.
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने मामले मे जांच के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी का कहना है कि ‘एंबुलेंस इतनी देरी से क्यों पहुंची, इस बात की जांच करवाई जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT