121 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से चला ये शिव भक्त, 27 दिन बाद कांवड़ लेकर पहुंचा हापुड़

देवेंद्र शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सावन के महीने को भगवान भोलेनाथ को समर्पित माना गया है. ऐसे में भोले के भक्त सावन के पूरे महीने में बाबा को प्रसन्न करने के लिए हरिद्वार और बृजघाट से गंगा जल भरकर लाते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.

इस दौरान रंग बिरंगी कांवड़ देखने को मिलती है, कोई डाक कांवड़ लाता है तो कोई लाखों रुपये खर्च कर बड़ी कांवड़. श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल तय कर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं.

इसी कड़ी में शिव भक्त शोभित त्यागी हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल भर कर पैदल अपने साथियों के साथ जनपद हापुड़ पहुंचे. जिसके बाद शोभित को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

वहीं जनपद हापुड़ की पुलिस भी कावड़ियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके सेवा सत्कार करते हुए भी दिखाई दे रही है, जिसका एक नजारा हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ में देखने को मिला.

शिव भक्त शोभित का कहना कि यह उनकी तीसरी कांवड़ यात्रा है. उन्होंने 27 जून को हरिद्वार से यात्रा शुरू की और रोजाना अपने साथियों के साथ मिलकर 7-8 किलोमीटर पैदल चलते हैं. शोभित 26 जुलाई को सावन की शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शोभित का कहना है कि वह पिछले 15 दिनों से कांवड़ लेकर चल रहे हैं. उन्होंने 27 जून को हरिद्वार हर की पौड़ी से 121 लीटर गंगाजल भरा था. उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को सावन की शिवरात्री के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा.

मेरठ: कांवड़ पर थूकने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT