PM नरेंद्र मोदी ने भले ही तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर दी हो, लेकिन किसान आंदोलन के दौरान मारे गए रामपुर निवासी बाबा कश्मीर सिंह के परिजन अभी असंतुष्ट हैं.
कश्मीर सिंह की पोती रजविंदर कौर ने कहा, “मैं अपने दादा की शहीदी पर गर्व करती हूं. अगर ये कानून पहले वापस हो जाते तो, हमारे दादा जी आज हमारे बीच होते.”
कश्मीर सिंह की एक और पोती गुरविंदर सिंह ने कहा, “अंदर से खुशी भी महसूस कर रहे हैं, लेकिन ये काले कृषि कानून नहीं बनाते तो हमारे 700 किसान शहीद नहीं होते.”
बता दें कि बाबा कश्मीर सिंह की 2 जनवरी, 2021 को किसान आंदोलन के दौरान मौत हो गई थी.