रामपुर: 3.5 फीट के दूल्हे ने खोज ली अपनी दुल्हन, लोग बोले- ‘रब ने बना दी जोड़ी’

आमिर खान

वो कहते हैं न कि जोड़ियां आसमान में बनती हैं! कुछ ऐसा ही नजारा रामपुर से सामने आया है, जहां महज 3 फीट की दुल्हन…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

वो कहते हैं न कि जोड़ियां आसमान में बनती हैं! कुछ ऐसा ही नजारा रामपुर से सामने आया है, जहां महज 3 फीट की दुल्हन को साढ़े 3 फीट का दूल्हा मिला है.

दरअसल, छोटा कद होने के कारण दुल्हन तहसीन को काफी समय से कोई रिश्ता नहीं मिल रहा था, लेकिन हाल ही में संभल जिले उसके लिए रिश्ता आया.

यह भी पढ़ें...

दूल्हा मोहम्मद रेहान ने कहा, “मैं काफी टाइम से इसका इंतजार कर रहा था. मगर आज अल्लाह ने मुझे वह दिन दिखाया कि जिसके लिए आज मैं बहुत खुश हूं.”

रेहान ने कहा, “मेरी हाइट साढ़े तीन फीट है और मेरी बेगम की लंबाई की 3 फीट है.”

बता दें कि भारी तादाद में क्षेत्र के लोग इस शादी में शरीक हुए. कई लोग इस दौरान कहते दिखे, “रब ने बना दी जोड़ी.”

    follow whatsapp