रामपुर पुलिस को झटका! जौहर यूनिवर्सिटी के सर्च वॉरंट की मांग हुई खारिज, सामने आई ये वजह

आमिर खान

Rampur News: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और रामपुर विधायक आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी पर मंडरा रहा तलाशी का ‘खतरा’ फिलहाल…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Rampur News: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और रामपुर विधायक आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी पर मंडरा रहा तलाशी का ‘खतरा’ फिलहाल टल गया है. दरअसल, कोर्ट में रामपुर पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी का सर्च वॉरंट मांगा था, जिसपर बहस चल रही थी. तलाशी के लिए सर्च वॉरंट हासिल करने के लिए पुलिस ने अपनी दलीलें रखीं, जबकि आजम खान के वकीलों ने अदालत में इसका जमकर विरोध किया था. बता दें कि कोर्ट ने पुलिस और एडीएम की रिपोर्ट में भिन्नता होने के कारण यूनिवर्सिटी में तलाशी अभियान के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है.

ये है मामला

बता दें कि कुछ दिन पहले पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी से नगर पालिका की ऑटोमेटिक सफाई मशीन बरामद होने का दावा किया था. उसके बाद मदरसा आलिया से चोरी हुई किताबें और अलमारियां भी बरामद हुई थीं. इन सब सामान के मिलने के बाद पुलिस ने कोर्ट से यूनिवर्सिटी में तलाशी के लिए सर्च वॉरंट की अनुमति मांगी थी.

गौरतलब है कि कोर्ट ने इस मामले में एडीएम को आदेश दिया था कि वह इस बात की रिपोर्ट पेश करें कि यूनिवर्सिटी में किन-किन स्थानों के लिए सर्च वॉरंट चाहिए. कोर्ट के आदेश के बाद एडीएम सोमवार को राजस्व विभाग की टीम और पुलिस के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे थे और उन्होंने अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में दाखिल कर दी थी.

वहीं, बुधवार को इस मामले की सुनवाई के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने सर्च वॉरंट पर फैसला सुनाया. कोर्ट ने पुलिस के प्रार्थना पत्र को खारिज कर कहा कि पुलिस और मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट में भिन्नता है, इसलिए पुलिस की ओर से सर्च वॉरंट के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र को निरस्त किया जाता है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि पूरा मामला आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के दो करीबी दोस्तों से जुड़ा हुआ है. दरअसल, पुलिस ने अब्दुल्ला के दो करीबी दोस्त अनवार और सालिम को गिरफ्तार किया था. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जुआ खेलते हुए वायरल हुआ था. अनवार और सालिम को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनकी रिमांड ली. उस पर उन्होंने कई राज पर से पर्दा उठाया.

पहला राज जौहर यूनिवर्सिटी में नगर पालिका की करोड़ों रुपये की खरीदी गई ऑटोमेटिक सड़क सफाई की मशीन, जिसको अनवार और सालिम की निशानदेही पर जमीन से खोदकर निकाला गया. उसके बाद अनवार और सालिम की निशानदेही पर ही मदरसा आलिया से चोरी हुईं लगभग 9000 किताबें भी यूनिवर्सिटी कैंपस की दीवार तोड़कर पुलिस ने बरामद कीं.

इसके बाद पुलिस ने परवेज और सलाउद्दीन नामक 2 और लोगों को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर यूनिवर्सिटी कैंपस से मदरसा आलिया की अलमारियां बरामद हुईं, जिन्हें दीवार तोड़कर निकाला गया. ये सामान यूनिवर्सिटी से बरामद हुआ, तो इस आधार पर पुलिस ने कोर्ट से यूनिवर्सिटी का सर्च वॉरंट के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिसको कोर्ट ने बुधवार खारिज कर दिया.

रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी की दीवारें तोड़ने पर मिला पुराना फर्नीचर, क्या है इसकी कहानी?

    follow whatsapp