इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बम बना रहा था छात्र, अचानक हो गया विस्फोट, जानें फिर क्या हुआ?

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: प्रयागराज में फिर कुछ ऐसा हुआ कि पूरा उत्तर प्रदेश हिल गया. प्रयागराज की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बम फटने का मामला सामने आया तो सभी दंग रह गए. बताया जा रहा है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीसीबी हॉस्टल के कमरा नंबर 68 में एक छात्र के कमरे में ये बम फटा है. मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र अपने हॉस्टल के कमरे के अंदर बम बना रहा था और इसी दौरान विस्फोट हो गया. बम बनाते वक्त ये छात्र के हाथ में ही फट गया, जिससे उसके दाहिना हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. इस घटना के बाद घायल छात्र को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बम फटने की घटना के बाद यूनिवर्सिटी में दहशत फैल गई.

कौन है वो छात्र जो बना रहा था बम?

आपको बता दें कि प्रभात यादव नामक छात्र हॉस्टल के कमरे में बम बना रहा था. आरोप है कि पासआउट हो चुके प्रभात यादव ने एक छात्र के कमरे में कब्जा किया हुआ था और अवैध तरीके से यहां रह रहा था.

पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया

मिली जानकारी के अनुसार, बम की आवाज इतनी तेज थी कि वहां अफरातफरी मच गई. आनन फानन में पुलिस को खबर दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल घायल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये बताया

इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त राजेश कुमार यादव ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए का छात्र प्रभात यादव पीसी बनर्जी हॉस्टल में रहता था. बुधवार शाम वो बम बना रहा था, तभी अचानक विस्फोट होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में एक और छात्र को भी मामूली चोट आई है. पुलिस तहरीर के आधार पर प्रभात यादव के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कह रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT