प्रयागराज: प्रिंसिपल ने ईद पर टोपी-कुर्ता पहन वीडियो सोशल मीडिया पर डालने को कहा, हुआ केस
प्रयागराज के झूंसी इलाके में एक स्कूल की प्रिंसिपल के ‘अजीबो-गरीब फरमान’ पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. ये एफआईआर वीएचपी के गौरक्षा प्रांतमंत्री…
ADVERTISEMENT

प्रयागराज के झूंसी इलाके में एक स्कूल की प्रिंसिपल के ‘अजीबो-गरीब फरमान’ पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. ये एफआईआर वीएचपी के गौरक्षा प्रांतमंत्री लालमणि त्रिपाठी ने स्कूल की प्रिंसिपल बुशरा मुस्तफा के खिलाफ कराई है. मामला झूंसी थाना इलाके के गंगा नगर पब्लिक स्कूल का है. दरअसल, इस स्कूल की प्रिंसपल ने कथित तौर पर ईद से पहले बच्चों को कुर्ता पजामा और टोपी पहनकर उसका वीडियो शोशल मीडिया पर डालने की बात कही थी.









