प्रयागराज: IIIT के 5 छात्रों को मिला ₹1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज, पुराने रिकॉर्ड्स भी टूटे
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) ने प्लेसमेंट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. ट्रिपल आईटी इलाहाबाद के 5 छात्रों को एक करोड़ से…
ADVERTISEMENT
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) ने प्लेसमेंट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. ट्रिपल आईटी इलाहाबाद के 5 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है. इन भाग्यशाली छात्रों में प्रथम प्रकाश गुप्ता को गूगल ने एक करोड़ 40 लाख रुपये का सबसे ज्यादा पैकेज दिया है. वहीं, ट्रिपल आईटी के छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट में संस्थान के सभी पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि प्रथम प्रकाश गुप्ता के अलावा बीटेक के छात्र अखिल सिंह को रुब्रिक नामक कंपनी से 1.2 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है. वहीं, पलक मित्तल और अनुराग मकाले को अमेजन ने 1.25 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है. एमटेक के छात्र प्रशांत को अमेजन से 1.25 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है. यह पैकेज फेसबुक, एप्पल, अमेजन, नेटफ्लिक्स और गूगल जैसी बड़ी कंपनियों की तरफ से मिले हैं. बताया जा रहा है कोरोना काल के बाद अब सबकुछ धीमे-धीमे पटरी पर आ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, कैंपस सलेक्शन में इस साल एमबीए में 75 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है. सबसे ज्यादा पैकेज 35 लाख का रहा है. छात्रों को एयरटेल, इंपैक्ट गुरु, रुद्राक्षी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनी ने ऑफर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 2021 में ट्रिपल आईटी में एमटेक के नए शैक्षणिक पाठ्यक्रम डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स की शुरुआत हुई थी, इसकी खास बात यह है कि प्रथम बैच के सभी छात्रों को 100% प्लेसमेंट मिल गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, इस IIIT के B-Tech से 328 छात्रों के लिए अगस्त 2021 में प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इनमें से 48% ने अमेजन, फेसबुक, नेटफ्लिक्स, एप्पल और गूगल जैसी कंपनियों में नौकरी हासिल की है. वहीं, एमटेक के 161 छात्र प्लेसमेंट के लिए बैठे, जिनमें से 93.75% छात्रों ने बड़ी फर्मों में नौकरी हासिल की.
खास बात यह रही के एमटेक आईटी स्ट्रीम में पहली बार 100% छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. IIIT के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. विनीत तिवारी के मुताबिक कॉलेज में एमटेक में नए शिक्षण पाठ्यक्रम डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स की शुरुआत काफी अच्छी रही है. इस पाठ्यक्रम के पहले बैच के छात्रों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट मिला है. डॉक्टर तिवारी के मुताबिक, इस बार देश-विदेश की 226 नामी-गिरामी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए संस्थान में आई हैं.
प्रयागराज के करोड़पति स्वीपर से मिलिए, खाते में है इतनी रकम, सैलरी छूता नहीं, भरता है टैक्स
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT