खजाने की खोज में पहाड़ी वाले प्राचीन मंदिर की दीवार काट कर दी खुदाई! मिला क्या? प्रयागराज में मचा हड़कंप
UP News: प्रयागराज में एक प्राचीन मंदिर स्थित है. मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यहां प्राचीन खजाना दबा हुआ है. अब इसी मंदिर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
ADVERTISEMENT

UP News: प्रयागराज के यमुनानगर जोन स्थित बारा में पहाड़ी वाला प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यहां भारी खजाना दबा हुआ है. ये प्राचीन खजाना है. अब इसी को लेकर यहां से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है.
आपको बता दें कि खजाने की तलाश में रात के समय मंदिर की दीवार काट दी गई, इस दौरान मंदिर परिसर को भी अस्त-व्यस्त कर दिया गया. सुबह के समय जब लोगों को इसकी सूचना हुई तो हड़कंप मच गया. इस घटना से लोग भड़क गए. बता दें कि ये प्राचीन मंदिर बारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत थीड़ी की पहाड़ी पर स्थित है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने शनिवार रात मंदिर परिसर को अस्त व्यस्त कर दिया है.
मंदिर में दबे खजाने की भी हो रही चर्चा
माना जा रहा है कि मंदिर की दीवार काटकर मंदिर में गड़ खजाने की खोज की गई है. लोगों का कहना है कि खजाने की चोरी भी कर ली गई है. ग्राम प्रधान सतीश कुमार गुप्ता ने मामले की सूचना पुलिस को दी है और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज भी करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें...
मंदिर के बारे में जानिए
इस मंदिर का नाम पत्थर बंदी महादेव मंदिर है. यहां शिव परिवार के साथ ही हनुमान जी व अन्य देवी-देवताओं की भी प्रतिमाएं मौजूद हैं. मंदिर प्राचीन है. मंदिर में हर साल पौष माह की त्रयोदशी, अधिमास व सावन आदि में मेला लगता है.
इस मामले में राजस्व टीम ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. नायब तहसीलदार (बारा) विजय कुमार का कहना है कि यहां धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ की बात कोई नहीं है, बल्कि मंदिर में छिपे खजाने को लेकर दीवार तोड़ी गई है.











