प्रयागराज: ‘विस्फोटक पदार्थ’ के धमाके से एक की मौत, जानिए पुलिस ने क्या बताया

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के मतदान के बीच 27 फरवरी को प्रयागराज के करेली में ‘विस्फोटक पदार्थ’ के धमाके की घटना सामने आई है. धमाके में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

इस मामले में प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने कहा, “यह घटना करेली थाना की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक साइकिल पर दो चचेरे भाई संजय और अर्जुन सवार होकर बाजार से कुछ खरीदने जा रहे थे. इस दौरान उनके साइकिल के हैंडल से एक झोला गिरता है, उसमें कुछ संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ रखा था, जिससे जोरदार धमाका हुआ. धमाके की वजह से अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजय मामूली रूप से चोटिल हो गया है.”

उन्होंने आगे बताया, “साइकिल को बरामद कर लिया गया है. संजय से पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है कि आखिर ये विस्फोटक पदार्थ कहां से आया था, किसने भेजा था.”

उन्होंने कहा, “फिलहाल जितनी भी पूछताछ हुई है, उसमें इस घटना का संबंध किसी भी बूथ, मतदान केंद्र या चुनाव से नहीं पाया गया है. मामले में आगे जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं इस मामले में यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडीआर तिवारी ने बताया, “यह घटना अभी संज्ञान में आई है. इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट जिला निवार्चन अधिकारी से मांगी गई है.”

उन्होंने आगे कहा, “मीडिया में जो न्यूज मिली है उसके अनुसार दो युवक साइकिल से कुछ संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ ले जा रहे थे और उसी क्रम में विस्फोट हुआ. विस्फोट के चलते एक युवक की मौत की खबर मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है. अभी जब तक कोई विस्तृत रिपोर्ट नहीं आती है तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.”

PM मोदी बोले- ‘काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई, तो वाकई मुझे बहुत आनंद आया’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT