अतीक-शाइस्ता की बेनामी संपत्ति फिर होगी कुर्क, प्रयागराज के बंगाल होटल पर था माफिया का कब्जा

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Atiq Ahmad News: उमेश पाल हत्या कांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों का लगातार खुलासा हो रहा है. इसी कड़ी में अतीक अहमद और उसकी फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम से जुड़ी करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी का पता चला है. शाहगंज स्थित बंगाल होटल में अतीक की हिस्सेदारी थी. ऐसे में पुलिस इस बेनामी संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी में है.

एक बार फिर कुर्क होगी अतीक की बेनामी संपत्ति

बता दें कि पुलिस अतीक के होटल समेत करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने एक रिपोर्ट बनाकर कमिश्नर से अनुमति मांगने की तैयारी कर ली है. मालूम हो कि अब तक माफिया अतीक की अरबों रुपये की प्रॉपर्टी पर कार्रवाई हो चुकी है.

गौरतलब है कि बसपा शासन काल के दौरान साल 2008 में बंगाल होटल के दो हिस्सों में कुर्की की कार्रवाई की गई थी. ऐसे में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद फिर से पुलिस तक इसकी शिकायत पहुंची. दावा किया जा रहा है कि इस होटल में अतीक की भी हिस्सेदारी थी.

सामने आई जानकारी के मुताबिक, बंगाल होटल पर अतीक अहमद का कब्जा हुआ करता था. इस होटल के पीछे 200 वर्ग गज जमीन भी शाइस्ता परवीन के नाम पर है. अतीक ने करोड़ों रुपये की जमीन अपनी पत्नी शाइस्ता के नाम पर कर ली थी. वहीं, पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी (सिटी) दीपक भूकर ने जांच कराई. इस दौरान पुलिस की जांच में पता चला कि इस होटल पर माफिया अतीक ने कब्जा किया था. इसका खुलासा होने के बाद पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अभी भी फरार है शाइस्ता

सनद रहे कि उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है. शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है. गौरतलब है कि बीते 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT