PCS ज्योति मौर्य केस में पति आलोक का बड़ा यू टर्न, ये सब बातें बोलकर शिकायत ही वापस ले ली
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित आलोक मौर्य और SDM ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya Case) के बीच का विवाद अब थमता नजर आ…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित आलोक मौर्य और SDM ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya Case) के बीच का विवाद अब थमता नजर आ रहा है. सोमवार को भ्रष्टाचार मामले में उस समय नया मोड़ आया जब पति आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ की गई शिकायत वापस ले ली. सोमवार को आलोक मौर्या जांच कमेटी के सामने पेश हुए और उन्होंने शिकायत वापस ले ली. जांच कमेटी को लिखित में देकर उन्होंने शिकायत वापस ली है. इससे पहले बताया जा रहा था कि वह भ्रष्टाचार से जुड़े जरूरी सबूत जांच कमेटी के सामने पेश करेंगे.
आलोक मौर्य ने लगाए थे गंभीर आरोप
दरअसल आलोक मौर्य ने अपनी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिनमें से एक भ्रष्टाचार का भी मामला था. जिसे लेकर आलोक ने एक डायरी का जिक्र किया था, जिसमें गलत तरीके से लेनदेन का विवरण होने का दावा किया गया था. जिस मामले में अपर आयुक्त प्रशासन की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी इसकी जांच कर रहे थी.
वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए अपर आयुक्त अमृत लाल बिंद ने बताया कि, ‘आलोक मौर्य ने पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य पर भ्रष्टाचार के मामले पर किया गए शिकायत को आज प्रार्थना पत्र देकर वापस ले लिया है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जानें आलोक और ज्योति के बीच में पूरा विवाद
आपको बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति और उसके पति आलोक के विवाद ने पिछले दिनों सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया था. इस मामले की चर्चा यूपी समेत पूरे देश में हो रही थी. दरअसल आलोक ने ज्योति के ऊपर आरोप लगाया था कि पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्योति ने उनसे दूरी बना ली और उसका संबंध एक अन्य अधिकारी मनीष दुबे के साथ हो गया. इस मामले के सामने आने के बाद हर रोज इस केस में नए-नए खुलासे होते गए. आलोक का ये भी कहना था कि उसने ज्योति को पढ़ाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. मगर जैसे ही ज्योति अधिकारी बन गई, वह पूरी तरह से बदल गई.
दूसरी तरफ पीसीएम ज्योति मौर्य ने अपने पति के सभी आरोपों को गलत बताया था और अपने पति पर ही झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया था. बता दें कि ज्योति मौर्य ने अपने पति के खिलाफ दहेज का केस भी दर्ज करवा दिया था तो आलोक ने भी ज्योति और कथित प्रेमी मनीष दुबे के खिलाफ उसको जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT