अब्दुल के साथ खड़े इन सभी का कांड जान लीजिए…मदरसे की आड़ में खेल रहे थे बड़ा खेल, सभी दबोचे गए
UP News: प्रयागराज के अतरसुइया इलाके में मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद ए आजम नाम का मदरसा है. इस मदरसे में जो कांड किया जा रहा था, उसे जान आप भी चौंक जाएंगे.
ADVERTISEMENT
UP News: मदरसे में मुस्लिम छात्र धार्मिक तालिम लेने के लिए आते हैं. मुस्लिम समाज में मदरसे को पवित्र नजर से देखा जाता है. मगर मदरसे का प्रिसिंपल मौलवी ही अगर मदरसे की आड़ लेकर गलत काम करने लगे, तो क्या ही कहा जाए. दरअसल प्रयागराज के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जान हर कोई सकते में है.
पुलिस ने मदसरे के कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफ़सीरुल, आरीफीन, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद साहिद और जाहिर ख़ान उर्फ अब्दुल जाहिर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये सभी मदरसे की आड़ में नकली नोट छापने का काम कर रहे थे. ये पूरा गिरोह नकली नोटों को मदरसे के अंदर छापता था. इनका मानना था कि मदरसे में होने की वजह से कभी ये पकड़ में नहीं आएंगे और मदरसे में कभी भी छापेमारी नहीं होगी.
मदरसे का प्रिंसिपल भी मिला हुआ था
प्रयागराज के अतरसुइया इलाके में मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद ए आजम नाम का मदरसा है. मदरसे के कार्यवाहक प्रिंसिपल मो. तफसीरुल ने गिरोह के सदस्यों को मदरसे का एक कमरा दिया. वहीं से ये सभी मिलकर नकली नोटों को छापने का काम करते थे. मदरसा होने की वजह से किसी पर इनको शक भी नहीं होता था. ऐसे में ये बड़े आराम से मदरसे से नकली नोटों को छाप रहे थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सिर्फ 100 रुपये के नोट ही छापते थे
जांच में सामने आया है कि ये सभी सिर्फ 100 रुपये का नोट ही छापते थे. इनका मानना था कि इन नोटों को बड़े आराम से मार्केट में चलाया जा सकता है और इसपर लोगों की निगाह भी कम ही जाती है.
इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को मदरसे में नकली नोटों की छपाई की जानकारी दे दी. पुलिस अलर्ट हो गई और पुलिस ने मौके से ही इन सभी को पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से 1लाख 30 हज़ार रुपए के नकली नोट, अर्धनिर्मित करेंसी और प्रिंटर भी बरामद किया है.
ADVERTISEMENT
सभी भेजे गए जेल
पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा-178,179,180,181,182(1) के तहत केस दर्ज किया है. सभी को जेल भी भेज दिया गया है. इसी के साथ इस गिरोह का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है. फिलहाल पुलिस को इस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT