प्रयागराज: पैसे मांग गुजारा करने वाले स्वीपर की टीबी से हुई मौत, खाते में रखे रह गए 70 लाख
सीएमओ ऑफिस के कुष्ठ रोग विभाग में करोड़पति स्वीपर धीरज तो आपको याद होगा. जिसके पास जमीन-मकान के अलावा खाते में 70 लाख रुपये थे.…
ADVERTISEMENT
सीएमओ ऑफिस के कुष्ठ रोग विभाग में करोड़पति स्वीपर धीरज तो आपको याद होगा. जिसके पास जमीन-मकान के अलावा खाते में 70 लाख रुपये थे. उस करोड़पति स्वीपर की अब टीवी की बीमारी से मौत हो चुकी है. उसके बैंक खाते में 70 लाख धरे के धरे रह गए.









