कन्नौज का यूसुफ थूक लगा करता था फेस मसाज, अब पुलिस-प्रशासन ने मिल की ऐसी कार्रवाई, अक्ल ठिकाने आई
UP News: कन्नौज में थूक लगाकर फेस मसाज करना यूसुफ नाम के युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने उसपर केस दर्ज करके जहां उसे जेल भी भेजा तो वहीं अब उसपर बुलडोजर एक्शन भी हुआ है.
ADVERTISEMENT

UP News: रोटी बनाते हुए थूकना, जूस में थूकना और मसाज करते हुए थूकना, इस तरह की कई घटनाएं पिछले कुछ समय से लगातार सामने आ रही हैं. बस हर बार जिले और शहर के नाम बदल जाते हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सामने आया है. यहां सैलूनकर्मी यूसुफ की एक हरकत ने सभी को सन्न कर दिया है. दरअसल यूसुफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह थूक लगाकर ग्राहक की फेस मसाज कर रहा है.
वीडियो वायरल होते ही आरोपी यूसुफ के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. बता दें कि अब पुलिस ने आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये पूरा मामला कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां यूसुफ नाम का शख्स नाई की दुकान चलाता था.कई लोग उसके यहां बाल कटवाने और मसाज करवाने आते थे. मगर अब यूसुफ की जो वीडियो वायरल हो रही है, उसने क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी पैदा कर दी है.
माना जा रहा है कि एक ग्राहक को कुछ शक हुआ और उसने फेस मसाज के समय कैमरा लगा दिया, जिसमें सब रिकॉर्ड हो गया. इसके बाद आस-पास के लोगों में भी आरोपी के खिलाफ गुस्सा फैल गया.
प्रशासन ने बुलडोजर भी चला दिया
बता दें कि अब प्रशासन ने भी बुलडोजर एक्शन लिया है. प्रशासन द्वारा यूसुफ की सैलून शॉप को बुलडोजर से गिरा दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये दुकान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाई गई थी. ऐसे में इसपर ये कार्रवाई की गई है.
बता दें कि ये पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर भी आरोपी यूसुफ की अपना थूक लगाते हुए फेस मसाज करने वाली वीडियो खूब वायरल हो रही है.