कन्नौज का यूसुफ थूक लगा करता था फेस मसाज, अब पुलिस-प्रशासन ने मिल की ऐसी कार्रवाई, अक्ल ठिकाने आई
UP News: कन्नौज में थूक लगाकर फेस मसाज करना यूसुफ नाम के युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने उसपर केस दर्ज करके जहां उसे जेल भी भेजा तो वहीं अब उसपर बुलडोजर एक्शन भी हुआ है.
ADVERTISEMENT

Kannauj
UP News: रोटी बनाते हुए थूकना, जूस में थूकना और मसाज करते हुए थूकना, इस तरह की कई घटनाएं पिछले कुछ समय से लगातार सामने आ रही हैं. बस हर बार जिले और शहर के नाम बदल जाते हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सामने आया है. यहां सैलूनकर्मी यूसुफ की एक हरकत ने सभी को सन्न कर दिया है. दरअसल यूसुफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह थूक लगाकर ग्राहक की फेस मसाज कर रहा है.









